होम / Train Wheel Off Track 2 ट्रेनें प्रभावित

Train Wheel Off Track 2 ट्रेनें प्रभावित

• LAST UPDATED : November 22, 2021

इंडिया न्यूज, अंबाला।
Train Wheel Off Track अंबाला छावनी रेलवे यार्ड में दूसरी बार ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गया। यह हादसा दिल्ली-अंबाला सेक्शन की रेलवे लाइन नंबर 8 पर हुआ। जिस कारण दिल्ली की तरफ से आने वाला मार्ग कुछ समय के लिए बाधित हो गया। उधर सूचना मिलते ही तुरंत एडीआरएम आॅपरेशन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। बता दें कि हादसा उस समय हुआ जब खाली पार्सल ट्रेन छावनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ही थी। इस दौरान पार्सल ट्रेन के एक कोच का पिछला पहिया पटरी से नीच आ गया।

कड़ी मशक्कत के बाद पहिया ट्रैक पर रखा (Train Wheel Off Track)

बताया जा रहा है कि लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन के पहिये को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया। इसके बाद पार्सल ट्रेन को घटनास्थल से ही दो अलग हिस्सों में विपरीत दिशा में भेज दिया गया।

ट्रेनें प्रभावित (Train Wheel Off Track)

पहिए को ट्रैक पर रखने के लिए लगभग 1 घंटे तक का समय लगा जिस कारण प्लेटफार्म 6 और 7 पर आने वाली दो ट्रेनें अमृतसर जाने वाली स्वर्ण शताब्दी और हीराकुंड एक्सप्रेस प्रभावित हुर्इं।

Also Read : Twin babies असम में जुड़वा बच्चों का जन्म, लेकिन सिर जुड़े हुए

Also Read : Agriculture Law जानें 14 सितंबर, 2020 से 19 नवंबर, 2021 तक क्या-क्या हुआ
Connect With Us:-  Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox