होम / Training is being given to the villagers : पानी की शुद्धता जांचने के लिए ग्रामीणों को दे रहे प्रशिक्षण

Training is being given to the villagers : पानी की शुद्धता जांचने के लिए ग्रामीणों को दे रहे प्रशिक्षण

• LAST UPDATED : January 17, 2023

इंडिया न्यूज, हरियाणा (Training is being given to the villagers) : जींद। हर घर को साफ, स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विभाग प्रयासरत है लेकिन इसके लिए ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। यह बात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने मंगलवार को गांव ईंटल कलां में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कही। वे गांव में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के पुनर्गठन के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर रहे थे।

इस मौके पर सरपंच रामनिवास, राजकुमार दलबीर सिंह व सुनील कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल सप्लाई को दुरस्त रखने में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए इस समिति में अनुभवी व योग्य सदस्यों का चयन करें।

जिन घरों में नियमित तौर पर पेयजल की सप्लाई हो रही है वह अपना पानी का बिल भरें। पानी की शुद्धता के लिए घर-घर जाकर सक्षम युवाओं व विभाग की टीम द्वारा ग्रामीण महिलाओं को पानी जांच का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि उपभोक्ता खुद अपने स्तर पर पानी की जांच कर सके। इस मौके पर ग्रामीणों ने नहरी पेयजल सप्लाई की मांग रखी।

ये भी पढ़ें : National Level Under-14 Fencing Competition : राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-14 तलवारबाजी प्रतियोगिता में फिर छाया इंडस

ये भी पढ़ें : Kisan Credit Card Scheme : पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उठाएं ज्यादा से ज्यादा लाभ : डीसी

ये भी पढ़ें : Officers should come into active mode Dr. Middha : जनसमस्याओं के निपटान के लिए अधिकारी ढुलमुल रवैया छोड़ कर एक्टिव मोड में आएं : डॉ. मिड्ढा

ये भी पढ़ें : Nephew killed his uncle : जींद के गांव दुडाना में भतीजे ने ताऊ की डंडों से वार की हत्या

ये भी पढ़ें : JP Nadda Tenure : जेपी नड्डा जून 2024 तक भाजपा के अध्यक्ष रहेंगे: अमित शाह

ये भी पढ़ें : Coronavirus Live Updates : मार्च 2020 के बाद आज सबसे कम आए केस

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT