होम / IAS Transfer News : हरियाणा में नए साल पर बड़ा फेरबदल, 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले

IAS Transfer News : हरियाणा में नए साल पर बड़ा फेरबदल, 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले

• LAST UPDATED : January 1, 2024
  • आईएएस विजय दहिया और जयबीर आर्य को बड़ी जिम्मेदारी

डॉ. रविंद्र मलिक, India News (इंडिया न्यूज़), IAS Transfer News, चंडीगढ़ : हरियाणा में नए साल पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला और सोमवार को 18 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। आईएएस विजय दहिया को करनाल डिवीजन का कमिश्नर लगाया गया है। बता दें कि विजय दहिया पर पिछले दिनों रिश्वत के एक मामले में शिकंजा कसा गया था और कुछ दिन पहले ही उनके सस्पेंशन को हटाते हुए उनको बहाल किया गया है। इसके अलावा एंटी करप्शन ब्यूरो की रडार पर रहे आईएएस जयबीर आर्य को फाइनेंस विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।

सीनियर आईएएस आशिमा बराड़ को सीएमओ में फिर एंट्री

वहीं सीनियर आईएएस आशिमा बराड़ को सीएमओ में फिर से एंट्री मिली है। पहले वो डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू सीएम थी और अब उनको परमोट करते हुए एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं उनके पति आईएएस मनदीप बराड़ को हरियाणा जनसंपर्क एवं सूचना विभाग में डीजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले ये जिम्मेदारी आईएएस अमित अग्रवाल के पास थी। वहीं अमित अग्रवाल को हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) का एमडी लगाया गया है।

राजनारायण कौशिक को एनएचएम निदेशक के पद से मुक्त करते हुए डीजी कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि राजनारायण कौशिक लंबे समय से हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज के निशाने पर थे और विज ने सीएम व चीफ सेक्रेटरी से कौशिक की शिकायत भी कर रखी थी। आईएएस आदित्य दहिया को एनएचएम का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

पीसी मीणा को दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) का एमडी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त केएम पांडुरंग को पंचकूला और सोनीपत मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी का सीईओ लगाया गया है। इसके अलावा उनको वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के एमडी की जिम्मेदारी भी दी गई है। उधरख् कृषि विभाग के डायरेक्टर से रिलीव करते हुए नरहरि बांगड़ को गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : Haryana Political Turmoil 2023 : सियासी उठापटक का गवाह रहा हरियाणा

यह भी पढ़ें : Women Crime in Haryana : महिलाओं के खिलाफ अपराध का हब बने गुरुग्राम और फरीदाबाद 

Tags: