इंडिया न्यूज, Haryana News (Treasure ): करनाल के एक घर से खुदाई के दौरान चांदी के बर्तन मिलने का समाचार सामने आया है। यहां शहर के रघुनाथ नगर (Karnal Raghunath Nagar) स्थित एक पुराने मकान की नींव की खुदाई की जा रही थी कि इस दौरान चांदी के बर्तन मिले हैं। इतना ही नहीं मकान मालिक का कहना है कि उनके पास तो चांदी के 5 ही बर्तन हैं, बाकी के बर्तन मजदूर लेकर फरार हो गए हैं।
फिलहाल इस मामले की जांच सदर बाजार चौकी पुलिस कर रही है और खुदाई के समय मिले चांदी के बर्तन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। मकान मालिक रघुनाथ नगर निवासी राज रानी ने बताया कि वह पिछले 32 वर्षों से इस मकान में रह रहे हैं।
मकान खस्ता होने के कारण नई नींव डालने के लिए खुदाई की जा रही थी कि इस दौरान चांदी के बर्तन नजर आए। 5 चांदी के बर्तन जिसमें 2 कटोरे, 2 गिलास व एक थाली उनके पास है जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है बाकी के मजदूर लेकर फरार हो गए हैं।
सदर बाजार चौकी प्रभारी जसविंद्र कौर ने जानकारी दी कि एक पुराने मकान में खुदाई के दौरान ही उक्त चांदी के 5 बर्तन मिले हैं इस बारे में उन्हें सूचना मिली थी जिसे कब्जे में ले लिया गया है और पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई है।
ये भी पढ़ें : PM Modi HP Visit : देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी