प्रदेश की बड़ी खबरें

PGIMS Rohtak : घर के पास से मिलेगा पीजीआई के स्पेशलिस्ट चिकित्सक से इलाज, जानें PGIMS रोहतक की नई पहल  

  • पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि आप पीजीआईएमएस रोहतक से पूरे प्रदेश में कई सौ किलोमीटर दूर बैठे हुए हैं और आप अपने बेहतर इलाज के लिए पीजीआई के स्पेशलिस्ट चिकित्सक की सलाह लेना चाहते हैं तो यह खबर आपको बेहद खुशी देने वाली हो सकती है। अब पीजीआईएमएस रोहतक के विभिन्न विभागों के चिकित्सकों ने टेली कंसल्टेशन माध्यम से पूरे प्रदेश के लोगों को इलाज उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कुलपति डाॅ.एच.के.अग्रवाल ने चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में बनाए गए टेली कंसल्टेशन रूम का शुभारंभ किया।

PGIMS Rohtak : पीजीआईएमएस रोहतक को इसका केंद्र बनाया गया

इस अवसर पर कुलपति डाॅ.एच.के.अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार नायब सिंह सैनी का प्रयास है कि प्रदेश के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को भी सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए और उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा पाना सभी का हक है। इस कड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए पीजीआईएमएस रोहतक को इसका केंद्र बनाया गया है। इसलिए अब संस्थान के अनुभवी चिकित्सक आयुष्मान-आरोग्य मंदिर और अन्य सीएचसी व पीएचसी पर आने वाले मरीजों का टेली कंसल्टेशन से इलाज करेंगे।

आज यह सुविधा संस्थान में शुरू हो गई

डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज यह सुविधा संस्थान में शुरू हो गई है और आज मेडिसिन, डेंटल, मनोरोग, ऑर्थो, स्त्री रोग, शिशु रोग, ईएनटी, चर्म रोग विभाग के चिकित्सकों ने ऑनलाइन माध्यम से पूरे प्रदेश से ई-संजीवनी पोर्टल पर ऑनलाइन वीडियो कॉल पर मरीजों का इलाज किया। उन्होंने कहा कि एनएचएम हरियाणा द्वारा इसके लिए सहयोग किया जा रहा है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को अब उसके घर के पास से ही उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो गई है इससे प्रदेश के सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति के पैसे और समय दोनों की बचत होगी।

ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से मरीजों का इलाज करेंगे

कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. पुष्पा दहिया ने बताया कि यह सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दस विभागों के चिकित्सक एक जगह बैठकर ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से मरीजों का इलाज करेंगे। ऑनलाइन माध्यम से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान हरियाणा सुधीर राजपाल, कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल के प्रयासों से ही यह टेली कंसल्टेशन सुविधा इतने कम समय में शुरू हो पाई और प्रदेश की जनता के लिए यह योजना अच्छे इलाज में मील का पत्थर साबित होगी।

Detective Staff Palwal की शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, लाखों की शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

MP Deepender Hooda : खनौरी बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा, जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य का जाना हाल

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Detective Staff Palwal की शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, लाखों की शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…

1 hour ago

HSGMC चुनावों में हर वार्ड से एक ही प्रत्याशी उतारने और सर्वसम्मति से विजयी बनाने हेतु एक मंच पर आए कई गुट

प्रत्येक सीट पर एक ही प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में, सर्वसम्मति से हो विजयी :…

2 hours ago