एक तरफ किसान 23मार्च को शहीदी दिवस के तौर पर मना रहे हैं, तो वहीं सियासी जगत में भी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को याद किया जा रहा है… पीएम मोदी ने जहां वीडियो संदेश के जरिए देश की आजादी के लिए बलिदान हुए तीनों वीर सपूतों को याद किया तो वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सत्ता से सवाल किया… सीएम मनोहर लाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत तमाम सियासतदानों ने भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू को याद किया.. इस दौरान प्रदेश में कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए, जिनमें कैबिनेट मंत्रियों ने शिरकत की
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा- आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। जय हिंद! #ShaheedDiwas pic.twitter.com/qs3SqAHkO9
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2021
सीएम मनोहर लाल ने “सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।” शेर के जरिए भगत सिंह समेत तीनों शहीदों को नमन किया
"सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।"
महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को शहीदी दिवस पर विनम्र नमन।#ShaheedDiwas pic.twitter.com/KzuXF3s7wG
— Manohar Lal (@mlkhattar) March 23, 2021
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणवी अंदाज में भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी.. उन्होंने हरियाणवी में संदेश लिखा कि- मैं मरग्या तै म्हारे हिन्द के, के सूने डेरे होज्यांगे, मेरे जैसे वीर भगत सिंह और भतेरे होज्यांगे।
मैं मरग्या तै म्हारे हिन्द के, के सूने डेरे होज्यांगे,
मेरे कैसे वीर भगत सिंह और भतेरे होज्यांगे।शहीदों को शत् शत् नमन। pic.twitter.com/V4Tyq8W1KZ
— Dushyant Chautala (@Dchautala) March 23, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष से किसानों और जवानों की शहादत के अपमान को लेकर जवाब मांगा
बलिदान-
बॉर्डर पर जवान का,
दिल्ली सीमा पर किसान का,
केंद्र सरकार जवाब दो,
उनकी शहादत के अपमान का!#ShaheedDiwas— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2021
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने लिखा कि- “लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी”
"लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी"देश की आज़ादी के लिये अपने प्राण न्योछावर करने वाले भारत के वीर शहीद – भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शत्-शत् नमन।#शहीद_दिवस#ShaheedDiwas pic.twitter.com/kfHc7dlT3W
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) March 23, 2021
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव कोश्रद्धांजलि देते हुए संदेश लिखा-
देश की आज़ादी के लिये शहीद – भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन। पूरा देश आपके सर्वोच्च बलिदान का सदा ऋणी रहेगा।
आपके जीवन से हर भारतीय को, ख़ासकर युवा पीढ़ी को त्याग, बलिदान और देशप्रेम की प्रेरणा मिलती है।
इंकलाब जिंदाबाद !#शहीद_दिवस
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) March 23, 2021
बता दें कि आजादी की लड़ाई के वक्त जब ‘पब्लिक सेफ्टी और ट्रेड डिस्ट्रीब्यूट बिल’ के खिलाफ भगत सिंह और उनके साथियों ने असेंबली में बम फेंके थे तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इसी आरोप में फांसी की सज़ा सुनाई गई और तय वक्त से एक दिन पहले 23 मार्च 1931 को भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी गई थी.