एक तरफ किसान 23मार्च को शहीदी दिवस के तौर पर मना रहे हैं, तो वहीं सियासी जगत में भी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को याद किया जा रहा है… पीएम मोदी ने जहां वीडियो संदेश के जरिए देश की आजादी के लिए बलिदान हुए तीनों वीर सपूतों को याद किया तो वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सत्ता से सवाल किया… सीएम मनोहर लाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत तमाम सियासतदानों ने भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू को याद किया.. इस दौरान प्रदेश में कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए, जिनमें कैबिनेट मंत्रियों ने शिरकत की
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा- आजादी के क्रांतिदूत अमर शहीद वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीदी दिवस पर शत-शत नमन। मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।
सीएम मनोहर लाल ने “सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।” शेर के जरिए भगत सिंह समेत तीनों शहीदों को नमन किया
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणवी अंदाज में भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी.. उन्होंने हरियाणवी में संदेश लिखा कि- मैं मरग्या तै म्हारे हिन्द के, के सूने डेरे होज्यांगे, मेरे जैसे वीर भगत सिंह और भतेरे होज्यांगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष से किसानों और जवानों की शहादत के अपमान को लेकर जवाब मांगा
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने लिखा कि- “लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी”
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव कोश्रद्धांजलि देते हुए संदेश लिखा-
बता दें कि आजादी की लड़ाई के वक्त जब ‘पब्लिक सेफ्टी और ट्रेड डिस्ट्रीब्यूट बिल’ के खिलाफ भगत सिंह और उनके साथियों ने असेंबली में बम फेंके थे तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. इसी आरोप में फांसी की सज़ा सुनाई गई और तय वक्त से एक दिन पहले 23 मार्च 1931 को भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी दे दी गई थी.
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…