India News Haryana (इंडिया न्यूज), Couple Suicide Attempt : हरियाणा के हिसार कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में मुख्यमंत्री नायब सैनी के कार्यक्रम के दौरान एक दंपती ने आत्मदाह की कोशिश की। उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर मौत को गले लगाने का प्रयास किया लेकिन आग लगने से पहले ही मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने दंपती को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया और बाद में मुख्यमंत्री से मिलवाया।
जानकारी के अनुसार आजाद नगर निवासी सुनील सोनी और उनकी पत्नी की बेटी हर्षिता (16) 29 सितंबर 2024 को लापता हो गई थी। परिवार ने आजाद नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी थी। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर दंपती ने लघु सचिवालय के बाहर दो बार प्रदर्शन किया, लेकिन बेटी का अब तक कोई पता नहीं चला।
वहीं पुलिस ने पहले 7 दिन और फिर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन कई सप्ताह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना के दिन हर्षिता ऑटो में बैठकर गई थी लेकिन उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला। आज जब दंपती ने मुख्यमंत्री के हिसार कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी समस्या बताने की कोशिश की तो पुलिस उन्हें रोकने लगी तो पति चिल्लाते हुए कहता रहा, “भाई, उन्होंने मार दिया।”
Farmer Suicide Attempt : शंभू बॉर्डर से बड़ी खबर, एक और किसान ने निगल लिया जहर, मौत
वहीं सीएम के दौरे के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट वैज्ञानिक डॉ. दिव्या फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर भी प्रदर्शन हुआ। परिजनों और संगठनों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मानसिक उत्पीड़न के चलते दिव्या ने आत्महत्या की थी। परिजनों ने कुलपति को मौत का जिम्मेदार ठहराया।
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime News : बिती शाम जिला पुलिस की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत जिले के नौल्था गांव का एक बैंक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal Doctor Suicide : पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HMPW Virus : एक तरफ जहां देश में HMPW के सात…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh News : नूंह जिले में एक गांव में छतों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gyan Chand Gupta : हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली…