प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : समान टूटने की सजा ड्राइवर को बुरी तरह पीट कर दी। ड्राइवर को इतना पीटा कि उसको कई जगह फ्रैक्चर आ गया। आज वह निजी अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है। उसने अपनी फरियाद सुनाते हुए बलकार सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी कौल ने बताया कि वह एक माह से मनीष शर्मा निवासी ग्राम कमालपुर (कलायत) कैथल के पास एक महिने से ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था। उसने बताया कि वह गुजरात से टोयलेट व बाथरूम का सामान लोड करावा कर जलंधर पंजाब पहुंचा और पहुंचने के बाद गाडी मे कुछ सामान दूर गया पर था।
कम्पनी का सामान पूरा टूटने की वजह अधिक सामान होना नहीं था बल्कि लूज पैकिंग थी वह सब उसकी वजह से टूटा था गाड़ी मालिक मुझे गाड़ी की एवरेज की वजह से भी बार-बार धमकाता था और मेरे पहुंचने के बाद व गाडी से खर्च के लिए पैसे भी नहीं भेज रहा था। मेरे गाडी से समान खाली करने के दो दिन बाद नोकोदर पहुंचने के लिए बोला गया में 10 बजे नाकादर पहुंचा और घंटे बाद मालिक व चार आदमी उनके साथ पहुंचे और गाड़ी के पास जाकर मालिक मनीष शर्मा ने अवाज लगाई वह लेटा हुआ था और गाड़ी कंडक्टर सम्मी ने आवाज सुनी और दरवाजा खोला, और खोलते ही मालिक व उसके साथियों ने रॉड हमला बोल दिया, और गंडासी के साथ हम पर हमला कर दिया।
कंडक्टर भाग गया और उन्होने उसे पकड़कर मारपीट करते हुए कार की डिग्गी में डाल उसे मारते पीटते हुए कलायत (कैथल) लेकर आये। यहां आ कर उन्होंने अपनी हैवानियत की हद पार कर दी पहले गंडासी से सिर और टांग पर हमला किया और उसके बाद मेरी दोनों टांगों पर रॉड से हमला कर दोनों टांगों को तोड दिया। मुझे सारी रात मारते रहे और अगले दिन मुझे अधमरी हालत में बाला जी शाह अस्पताल में छोड़ कर चले गये और अब जब उसे होश आया उसके बाद उसके परिजन पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण उसे ‘अस्पताल कैथल से चंडीगढ़ (पीजीआई) लिए रेफर कर दिया । बाद में उसके परिजन उसे करनाल ले आए। उसने न्याय की गुहार लगाई है।