Truck Explodes in Ghana पश्चिम अफ्रीकी देश घाना (Ghana) में हुए हादसे में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। जी हां, यहां विस्फोटक ले जा रहे एक वाहन में धमाका हो गया जिससे 17 लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 लोगों से अधिक घायल हो। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि कई इमारतें तक ढह गई हैं। हादसा देश के पश्चिमी क्षेत्र में बोगोसो व बावडी (Bogoso and Bawdi) के बीच अपियेट इलाके में हुआ है।
Blast In Western African Country
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक धमाकों के कारण सैकड़ों इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। घाना राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन ने यह जानकारी दी है। संगठन के उप महानिदेशक सेजी साजी अमेदोनू ने बताया धमाके के कारण 500 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। सोशल मीडिया पर एक कथित पोस्ट वायरल हो रहे है उसमें ऐसा खतरनाक मंजर दिख रहा है कि हर कोई देखकर सहम जाएगा। हालांकि इस पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि न हीं हुई है। वायरल तस्वीर में या तो सैकड़ों इमारतें मलबे में तब्दील हुई दिख रही हैं या गिरी हैं।
घाना पुलिस ने बताया ट्रक (Truck) में विस्फोटक (explosives) सामग्री ले जाई जा रही थी। अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार ट्रक खनन में यूज होने वाले विस्फोटक भरा था और रास्ते में यह बाइक से टकरा गया, जिसके कारण धमाका हो गया। पुलिस ने लोगों को सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा है।
पुलिस ने बताया कि बाइक ट्रक के नीचे आ गई थी। विस्फोट ले जा रहा ट्रक चिरानो सोने की खान की तरफ जा रहा था। किनरोस के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल से खदान 140 किलोमीटर दूर है। सोने की खन को कनाडा की किनरोस कंपनी चलाती है।
Also Read: Coronavirus Update अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर, कुल केस 3,47,254
हरियाणा के रेवाड़ी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कुख्यात तेंदुआ गाँव में…
बोले- कांग्रेस व अन्य दलों को किसानों के नाम पर राजनीति करने की बजाय उनके राज्यों…
हरियाणा में बढ़ते अपराध ने इंसानियत का गला घौंट कर रख दिया है। लगातार हरियाणा…
इस समय हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भाजपा के वरिष्ठ नेता…
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…