India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loot in Sonipat : सोनीपत में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर जाखौली टोल प्लाजा के पास 3 बदमाशों ने टाइल्स से भरे ट्रक को लूट लिया। बदमाशों ने ट्रक चालक और क्लीनर के साथ मारपीट कर उन्हें ट्रक में ही बंधक बना लिया। घटना के बाद बदमाश चालक और क्लीनर को पलवल के होडल क्षेत्र में उतारकर फरार हो गए।
झज्जर जिले के मातन गांव निवासी ट्रक मालिक महेंद्र ने बताया कि ट्रक पर रामदर्शन (चालक) और अजमेर (क्लीनर) बहादुरगढ़ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के लिए सोमानी टाइल्स लेकर रवाना हुए थे। जब ट्रक जाखौली टोल प्लाजा से तीन किलोमीटर आगे पहुंचा तो एक कार ने ट्रक को रोक लिया।
बता दें कि कार पर नंबर प्लेट नहीं थी। इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता, तीन बदमाश कार से उतरकर जबरन ट्रक में सवार हो गए। उन्होंने चालक और क्लीनर को पीटकर बंधक बना लिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
बदमाशों ने ट्रक चलाते हुए चालक रामदर्शन और क्लीनर अजमेर को पलवल के होडल क्षेत्र में उतार दिया और ट्रक लेकर फरार हो गए। बंधन से मुक्त होने के बाद चालक और क्लीनर ने ट्रक मालिक महेंद्र को घटना की जानकारी दी।
New Year 2025: नए साल की शुरुआत के साथ होंगे नए बड़े बदलाव, आपके लिए जानना है बेहद जरूरी
कुंडली थाना पुलिस ने ट्रक मालिक महेंद्र की शिकायत पर लूट और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जांच में शामिल पुलिस टीम बदमाशों का सुराग लगाने के लिए एक्सप्रेसवे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
Karnal: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया SDM का रीडर, इस तरह एंटी करप्शन ब्यूरो ने लिया एक्शन