होम / Truck Union Strike : शंभु बॉर्डर पर ट्रक यूनियन का धरना खत्म

Truck Union Strike : शंभु बॉर्डर पर ट्रक यूनियन का धरना खत्म

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 5, 2023

 

Truck Union Strike : हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर 30 दिसंबर से चला आ रहा ट्रक यूनियन का धरना खत्म हो गया है। पंजाब सरकार से बनी सहमति के बाद ट्रक यूनियन ने नेशनल हाईवे को खोल दिया। जिसके बाद हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक सुचारू रूप से शुरू हो गया है।

दरअसल पंजाब सरकार, व्यापारियोंऔर ट्रक यूनियन के बीच 11 सदस्यी कमेटी बनाई गई है…जो ट्रक यूनियन और व्यपारियों को आने वाली दिक्कतों का स्थाई हल निकालेगी। हरियाणा पंजाब बार्डर पर 30 दिसंबर से ट्रक यूनियनों ने धरना लगा नेशनल हाईवे जाम कर रखा था।

हालांकि 3 जनवरी को रास्ता एक तरफ से खोल दिया गया था… लेकिन फिर भी ट्रैफिक सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा था… लेकिन आज ट्रक यूनियंस ने अपना सामान समेट कर रास्ते को दोनों तरफ से खोल दिया। ट्रक यूनियंस ने बताया आज धरना पूरे तरीके से समाप्त हो गया है। वहीं इस धरने को समाप्त करवाने के दौरान पंजाब के घनोर विधानसभा से विधायक गुरलाल भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कमेटी बन गई है।

इससे समस्या का स्थाई हल निकल पाएगा… इसके अलावा पंजाब पुलिस के DSP ने बताया जाम पूरे तरीके से खुलवा कर अब ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया गया है अब। वाहन चालकों को किसी तरीके की दिक्क्त नहीं आने दी जा रही