होम / Bhiwani : पंजाब एंड सिंध बैंक में चोरी को लेकर बना डाली सुरंग, आरोपी गिरफ्तार

Bhiwani : पंजाब एंड सिंध बैंक में चोरी को लेकर बना डाली सुरंग, आरोपी गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : December 28, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani : भिवानी के हांसी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में शनिवार को एक व्यक्ति ने सुरंग खोदकर चोरी करने का भरसक प्रयास किया लेकिन प्रयास पूरे होने से पहले ही आरोपी को काबू कर लिया गया। यह घटना राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की कोठी के सामने की है जहां आरोपी बैंक के निकट खाली पड़े प्लॉट में सुरंग खोद रहा था और लगभग साढ़े 3 फीट तक खुदाई कर भी चुका था।

Bhiwani : घटना का खुलासा ऐसे हुआ

शनिवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण कोई भी कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था। सुबह करीब 10 बजे के लगभग जब बैंक का चपरासी जोगिंदर बैंक पहुंचा तो उसे दीवार के अंदर से आवाज सुनाई दी। यह आवाज कोई और नहीं ड्रिल मशीन की थी जिससे बैंक तक पहुंचने के लिए सुरंग खोदी जा रही थी।

चपरासी ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और सिविल लाइन थाना प्रभारी विशेष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से ड्रिल मशीन और अन्य औजार बरामद किए गए।

Murder Revealed in Kurukshetra : महिला ने नशे की ओवरडोज देकर रेलवे रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या की, ऐसे बनाती थी शिकार

बिजली के खंभे से ले लिया था सीधा कनेक्शन

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हिसार का रहने वाला है और उसने बिजली के खंभे से सीधे कनेक्शन लेकर ड्रिल मशीन चलाई हुई थी। बैंक तक पहुंचने के लिए वह सुरंग के अंतिम चरण में था। सिर्फ दीवार तोड़कर बैंक की टाइल्स उखाड़ने का काम बाकी था।

फिलहाल घटना के बाद से पुलिस ने बैंक के पास खाली प्लॉट को सील कर दिया है और वहां सुरक्षा बढ़ा दी है। जांच के लिए सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने इस चोरी की योजना कब और कैसे बनाई।

Panipat Youth Suicide : आखिर क्या कारण रहे कि युवक ने ऐसा स्टेटस लगा मौत को लगा लिया गले, मरने से पहले …