होम / Twin Girls Birth : अंबाला में जुड़वा बच्चियों ने लिया जन्म, शरीर दो और दिल एक

Twin Girls Birth : अंबाला में जुड़वा बच्चियों ने लिया जन्म, शरीर दो और दिल एक

• LAST UPDATED : July 13, 2024
  • बच्चियों की कमर और छाती का हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Twin Girls Birth : अंबाला के एक अस्पताल में जन्मी बच्चियों का अनोखा मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया। जी हां, यहां एक मां ने ऐसी बच्चियों को जन्म दिया है जिनके शरीर तो 2 हैं लेकिन दिल एक है।

ऐसा दुर्लभ मामला अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में रात को हुई महिला की नाॅर्मल डिलिवरी के दौरान देखने को मिला। लेकिन बच्चियों को देख वे भी हैरान हो गए क्योंकि इनके शरीर आपस में जुड़े हुए थे। फिलहाल दोनों बच्चियां स्वस्थ हैं।

Twin Girls Birth : विश्व में कुछ ही ऐसे मामले आते हैं सामने

जानकारी के अनुसार अंबाला कैंट में किराये पर रहने वाली महिला शकुंतला के पति का कहना है कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और यहां वह काम करता है। वीरवार को उसकी पत्नी की नाॅर्मल डिलीवरी कराई गई।

शकुंतला के गर्भ में पहले जुड़वा बच्चे की बात सामने आई, लेकिन प्रसव के बाद दोनों बच्चियों की छाती, पेट जुड़े हुए सामने आए। जब अल्ट्रासाउंड कराया गया तो पता चला कि दोनों बच्चियों का दिल एक ही है। डॉक्टरों की मानें तो यह दुनिया में गिने-चुने मामलों में से एक है।

पिता बोले- डाक्टरों ने दिया जवाब पर वो अंतिम सांस तक करेंगे सेवा

बच्ची के पिता चुनचुन का कहना है कि बच्ची अभी पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने मना कर दिया है, लेकिन वे दोनों बच्चियों की आखिरी सांस तक सेवा करेंगे। बच्चियों की कमर और छाती का हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें : Subhash Sudha’s Convoy’s Vehicle Accident : सुभाष सुधा के काफिले की गाड़ी का एक्सिडेंट, सभी जवान सुरक्षित

यह भी पढ़े : Bhau Gang Encounter : सोनीपत में 3 बदमाशों का एनकाउंटर, STF और न्यू दिल्ली रेंज ने की कार्रवाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT