India News Haryana (इंडिया न्यूज), Harsh Firing : सीआईए टू पुलिस टीम ने पसीना खुर्द गांव में शादी समारोह में पिस्तौल से हर्ष फायरिंग करने मामले में दो आरोपियों को वीरवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गयूर खेर व खुर्शीद निवासी डाडौला के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी खुर्शीद ने बताया उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर है। 10 नवंबर को उसके भतीजे शाहरुख की बारात पसीना खुर्द गांव में गई थी।
वह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर बारात में गया था। नाचते हुए भतीजे गयूर ने उससे लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर रौब दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग की। आरोपी गयूर ने उक्त लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हर्ष फायरिंग की उक्त वारदात में प्रयुक्त एक लाइसेंसी रिवाल्वर, लाइसेंस व 4 जिंदा रौंद बरामद कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एसए तैनात ईएसआई राजकुमार ने थाना में शिकायत देकर बताया था कि सोशल मीडिया पर मिली एक वीडियों में शादी बारात में कुछ आदमी डीजे पर नांच रहे हैं। गांव के काफी सारे लोग भी वहा मौजूद दिखाई दे रहे है। नाचने वालों में कुछ लड़के अपने हाथ में पिस्टल लेकर हवाई फायर करते दिखाई दे रहे है। एक लड़का हाथ में डोगा बंदूक हवा में लहरा रहा है। इन्होंने जश्न के माहौल में हवाई फायर करके लोगों में दशहत फैलाई है। उक्त वीडियो की जांच पड़ताल की तो पता लगा यह वीडियों 10 नवम्बर की पसीना खुर्द गांव की है।
इसके बाद पसीना खुर्द गांव में जाकर जानकारी जुटाई तो पता लगा गांव निवासी जाकिर पुत्र बदलू के घर शादी थी। यहां शाहरुख पुत्र बाबू वासी डाडोला के घर से बारात आई थी। बारात में शामिल गयूर पुत्र हकी मूदीन निवासी डाडोला ने पिस्टल के हवाई फायर किया था। बारात में अन्य नाम पता ना मालूम लोगों ने भी सार्वजनिक स्थान पर लोगों के बीच पिस्टल व डोगा को हवा में लहराकर व फायर किए है। इससे लोगों में दहशत फैली। एसए राजकुमार की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…
राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…
जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा दी जाती है उसी प्रकार प्रियंका गांधी…