India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honeytrap : पानीपत में हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की ने दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर लोगों से पैसे वसूलने की कोशिश की। पुलिस ने लड़की को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
वहीं गिरफ्तारी के बाद थाने में लड़की ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। गिरफ्तार लड़की ने थाने में दावा किया कि पुलिस ने पहले उसके कमरे में पैसे रखे और फिर उसे कमरे में ले जाकर फंसाने की कोशिश की। लड़की ने कहा कि तीन लोगों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर उसका रेप किया है। साथ ही, उसने यह भी आरोप लगाया कि दो दिन बीतने के बाद भी उसका मेडिकल नहीं कराया गया।
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना पुराना औद्योगिक में करनाल के थाना घरौंडा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी करीब 2 महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक महिला से दोस्ती हुई थी। इसी बीच महिला ने उससे पानीपत के सेक्टर 18 में मुलाकात की। दोनों ने वहा एक रेस्टोरेंट में चाय पी। इसके बाद महिला ने कहा कि उसे कही बाहर घुमाने ले चलो। वह बार बार बाहर घुमाने का ऑफर करती रही। 21 दिसम्बर को वह पानीपत के एक गांव निवासी अपने दोस्त के साथ गाड़ी से गुरूग्राम जा रहा था।
रास्ते में उसके पास महिला का फोन आया कि उसे भी गुरुग्राम घूमने चलना है। महिला उनको सेक्टर-12 के कट पर मिली। वहां से वह कार में सवार होकर गुरुग्राम चले गए। गुरुग्राम पहुंचने में समय लगा, जिस कारण क्लब बंद थे। साथ गए दोस्त ने अपने एक दोस्त को फोन किया जिसने गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल के पास किराये पर कमरा लिया हुआ था। वह तीनों दोस्त के पास कमरे पर चले गए। जहां वे रात को रूके। वहां पर सहमति से शारीरिक संबंध बने। सुबह वहां से पानीपत के लिए निकले। पानीपत आते समय रास्ते में सीएनजी डलवाई तब महिला ने अपनी एक महिला दोस्त व अन्य लड़को को फोन करके टोल प्लाजा के पास बुला लिया।
सुबह करीब 11 बजे जब वे पानीपत टोल प्लाजा पर पहुंचे तो दो लड़कों ने उनकी कार के आगे अपनी कार अड़ा दी। महिला ने अपनी महिला दोस्त को अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया। दोनों लड़कों ने उसकी कार की चाबी छीन ली। इसके बाद वे उसे माडल टाउन थाने ले गए। यहां पर महिला की दोस्त ने अपने दोस्त अजय उर्फ राजेश को फोन कर बुला लिया। इसके बाद उन सभी ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराने की धमकी दी। साथ ही दस लाख रुपए की मांग की। उसने डर की वजह से अपने दो दोस्तों को फोन कर बुलाया। महिला के दलाल दोस्त ने उसके दोस्तों से 10 लाख रुपए की डिमांड रखी।
बातचीत के बाद 8 लाख रुपए में सहमति हो गई। उसके एक दोस्त ने महिला के दोस्त के नंबर पर 1 लाख रुपए डाल दिए। साथ ही महिला व उसकी दोस्त को 4 लाख रुपए कैश दे दिए। रुपए लेते ही दोनों महिलाएं बगैर कोई शिकायत थाना में दिए भाग गई। जिसके बाद उसे खुद के साथ हनीट्रैप होने का पता लगा। आरोपियों ने उससे 5 लाख रूपए ठग लिए। और बाकी के 3 लाख रूपए कल देने की बात हुई थी। थाना पुराना औद्योगिक में युवक की शिकायत पर बीएनएस की धारा 308(2) 308(6) 308(7) व 61 के तहत अभियोग दर्ज कर मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक पुलिस टीम ने रविवार देर साय आरोपी महिला व आरोपी अजय उर्फ राजेश निवासी पानीपक को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के कब्जे से वसूली गई 5 रुपए की नगदी में से 4.50 लाख रुपए बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि वारदात में शामिल फरार अन्य तीन आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News : हरियाणा में मंगलवार (24 दिसंबर) को विशेष अवकाश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Attempt To Rape : पुलिस थाना मडलौडा के अंतर्गत एक कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja Met Dallewal : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल के पटवार भवन में लोग इन दिनों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सीआईए टू पुलिस टीम ने किशनपुरा के शिवनगर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini's Thanksgiving Rally In Pehowa : कुरुक्षेत्र के पिहोवा…