India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : नूंह की पुन्हाना सीआईए टीम ने होडल – पुन्हाना मार्ग पर नाकेबंदी कर 13 लाख रुपए की अवैध शराब की खेप को पकड़ा। इसके साथ-साथ तस्करी से जुड़े 2 आरोपियों को भी दबोचा। आरोपी गाड़ी में शराब की पेटियां छिपाकर ले जा रहे थे। गाड़ी से अंग्रेजी शराब की 230 पेटियां मिलीं। इनमें 2760 बोतलें थीं।
अजायब सिंह डीएसपी मुख्यालय नूंह ने बताया कि अपराध की रोकथाम हेतु पुन्हाना सीआईए की टीम होडल रोड पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि रिजवान उर्फ खुदा बख्श निवासी खानपुर घाटी थाना पिनगवां और यासीन थाना बजीर गंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश अवैध शराब की तस्करी का धंधा करते हैं, जो एक गाड़ी में अवैध शराब भरकर ले जाएंगे जिन्हें पुन्हाना – होडल मार्ग पर बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने नाकाबंदी कर काबू किया जा सकता है। सूचना के मुताबिक पुलिस ने बीएसएनएल एक्सचेंज के सामने नाकाबंदी की। 10 – 15 मिनट बाद एक गाड़ी आती दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख चालक ने गाड़ी को मोड़कर भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जवानों ने गाडी को काबू कर लिया।
दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो युवकों ने अपनी पहचान रिजवान और यासीन उपरोक्त के रूप में कराई। गाड़ी की तलाशी लेने पर सफेद रंग के बोरे भरे हुए मिले, जिनकी तलाशी के दौरान अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली। गिनती करने पर कुल 230 पेटियां निकली। बरामद शराब खेप के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। शराब की पेटियों से 2760 बोतलें मिली। जिनकी कीमत करीब 13 लाख रुपए है। पुन्हाना थाना पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपी यासीन और रिजवान के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है कि शराब की खेप को कहां से कहां ले जाया जा रहा था।
Hisar Burning Car: हिसार में हुआ बड़ा हादसा, कार में लगी भीषण आग, बाल बाल बची जान