India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Crime News : फरीदाबाद के कल्याणपुरी एरिया में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, हालांकि मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान मिले हैं, जिससे गत्य की आशंका जताई जा रही है। मृतक की पहचान 24 वर्षीय चारु (24) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है। फिलहाल पुलिस इस केस की बारीकी से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
मृतक के भाई गोविंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाईयों ने रात को एक साथ शराब पी थी। शराब पीने के बाद दोनों भाइयों में कहासुनी के साथ हाथापाई हो गई। इस हाथापाई में मृतक चारु का सिर दीवार से जा लगा और वह जमीन पर गिर गया। गोविंदा ने बताया कि मुझे लगा नशे में होने के कारण वह नहीं उठ रहा है। उसने उसे उठाने की भी कोशिश की, लेकिन वह उठ नहीं सका। इस दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए तीन नंबर चौकी इंचार्ज सोमपाल ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि कल्याणपुरी क्षेत्र में एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही वह पुलिस टीम के साथ जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक युवक चारपाई के पास नीचे जमीन पर पड़ा था। जिसके सिर पर चोट के निशान थे।
मौके पर मामले की जानकारी जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद की सिविल अस्पताल में भिजवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वहीं दोनों भाइयों की बहन ने बताया कि मृतक के भाई गोविंदा और मृतक पर गोविंदा की पत्नी की हत्या के आरोप में केस भी चल रहा था। गोविंदा कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था।
Drug Smuggler Arrested : 800 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : देर शाम को डिकाडला रोड पर एक सीड्स…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत शहर की जगजीवन राम कॉलोनी स्थित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा एवं अन्य संगठनों द्वारा किया गया स्वागत India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा की संस्कृति की दिव्यता और भव्यता को उजागर कर रहा युवा महोत्सव : गौरव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Six Year Old Girl Murdered : पंचकूला जिला के गांव…