- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सेक्टर 25 में गंदा नाला पुलिया के पास से काबू किया
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय की टीम ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पानीपत में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर सेक्टर 13-17 कट के पास खंडहर पड़े एक कोठड़े में छुपा देते थे।
आरोपियों के कब्जे से चोरी की 11 बाइक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों आरोपी एक साल से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे। दोनों आरोपी चोरी की एक बाइक पर सवार होकर शनिवार को चोरीशुदा बाइक को बेचने के लिए सेक्टर 25 में ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे।
Panipat Crime News : गुप्त सूचना मिली -युवकों के पास बाइक चोरी की होने की संभावना
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी एक टीम शनिवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर सेक्टर 25 में गंदा नाला पुलिया के पास घूम रहे है। युवकों के पास बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर बाइक सहित दोनों युवको को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान प्रवीन उर्फ राका पुत्र मामन सिंह व हर्ष उर्फ मासूम पुत्र कलीराम निवासी निम्बरी के रूप में बताई।
कागजात मांगे तो दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे
पुलिस टीम ने बाइक के कागजात मांगे तो दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त बाइक बीते अप्रैल महीने में साईं कॉलोनी के गेट के सामने एक फैक्ट्री के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में मिथलेश पुत्र जगन्नाथ निवासी रामनगर जाटल रोड की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में की बिक चोरी
प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानीपत में विभिन्न स्थानों से अन्य 9 बाइक व फतेहाबाद के रतिया से 1 बाइक चोरी करने की अन्य वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदातों बारे पानीपत व फतेहाबाद के थाना में अभियोग दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों आरोपी नशा करने के आदी है। दोनों आरोपियों ने अपनी नशे की लत पूरी करने व शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में मिलकर एकाएक बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।
बाइक चोरी की अन्य वारदातों बारे पूछताछ करेंगी
दोनों आरोपी मिलकर पानीपत में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर चोरीशुदा बाइक को सेक्टर 13-17 कट के पास खंडहर पड़े एक कोठड़े में छुपाकर खड़ी देते थे। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कोठड़े से चोरी की 10 बाइक बरामद की। प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 11 बाइक बरामद कर रविवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से बाइक चोरी की अन्य वारदातों बारे पूछताछ करेंगी।
बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ
- दोनों आरोपियों ने मिलकर बीते अप्रैल महीने में साईं कॉलोनी के गेट के सामने एक फैक्ट्री के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में मिथलेश पुत्र जगन्नाथ निवासी रामनगर जाटल रोड की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- 10 अक्तूबर की रात शांति कॉलोनी में घर के बाहर से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अजय पुत्र पवन निवासी शांति कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- 26 नवंबर 2023 को देवीलाल पार्क के बाहर गेट के पास से एक स्प्लेंडर बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में विजय पुत्र सलिंदर निवासी उफली करनाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- 14 नवंबर को भैसवाल चौक के पास स्थित ओम कंपनी के बाहर से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में संदीप पुत्र पाले राम निवासी खोतपुरा की शिकायत पर अभियोग दर्ज।
- 27 सितम्बर को पुरानी सब्जी मंडी से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात भारी थाना चांदनी बाग में सतपाल पुत्र करेशन सिंह निवासी नंद विहार कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- 7 फरवरी की रात पूरेवाल कॉलोनी में घर के बाहर से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में अभिजीत पुत्र सरदार मेहर सिंह निवासी पूरेवाल कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- 16 नवम्बर की रात एकता विहार कॉलोनी में घर के बाहर से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अमित पुत्र प्रेम सिंह निवासी साई कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- 25 नवम्बर को मित्तल मेगा मॉल के सामने स्थित पार्क के बाहर से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में मोहित पुत्र जोगिन्द्र निवासी सदर बाजार करनाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- 13 नवम्बर को कुराड़ फार्म के पास ढाबे के बाहर से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सनौली में अनिल पुत्र वेद प्रकाश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- 15 फरवरी को उग्राखेड़ी फैक्ट्री के बाहर से एक बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में महेंद्र पुत्र राम स्वरूप निवासी मलिक एन्क्लेव की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
- जुलाई 2024 में फतेहाबाद के थाना रतिया क्षेत्र से एक बाइक चोरी की।
Kumari Selja ने सीएम को लिखा पत्र, कहा ‘ना डॉक्टर, ना स्टाफ, ना ही बजट’..जानें किस ओर खिंचवाया सरकार का ध्यान
Minister Krishna Lal Panwar की बड़ी घोषणा – शहीद विजय के गांव पूठर में बनेगा ‘शहीद मुख्य द्वार व ई लाइब्रेरी’