होम / Neeraj Faridpuria Gang के एक-एक लाख के दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी 

Neeraj Faridpuria Gang के एक-एक लाख के दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी 

BY: • LAST UPDATED : February 3, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Neeraj Faridpuria Gang : पलवल पुलिस ने देर रात नीरज फरीदपुरिया गैंग के एक-एक लाख के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। दोनों ही बदमाश हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले थे फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पलवल डीएसपी क्राइम  मनोज वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया की महेशपुर गांव में कृष्णा ढाबे पर आए इन हथियार लैस बदमाशों ने कार सवार लोगों पर गोलियां चलाई। हमले में एक सरपंच सहित दो लोगों को गोली लगीं। फायरिंग कर बदमाश कार में सवार होकर मौके से भाग गए। वारदात पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस कप्तान चन्द्र मोहन ने अपराधियों के जल्द धर पकड़ करने के निर्देश दिए थे।

Neeraj Faridpuria Gang : रैडिंग पार्टी तैयार कर पलवल में नाकाबंदी कर रुकवाना चाहा

इसी कड़ी में उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि वारदात में शामिल दो आरोपी फिर से पलवल में देखे गये है जिनके पास हथियार भी है और फिर से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर टीम ने रैडिंग पार्टी तैयार कर पलवल में नाकाबंदी कर रुकवाना चाहा, लेकिन आरोपी अपनी गाड़ी को भगाने लगे जिनका पीछा किया गया। जिन्हें पुलिस रेड बतलाकर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस चेतावनी की परवाह न करते हुए उन पर अपने हथियारों से सीधा जानलेवा फायर किये जो 3 पुलिस कर्मियों द्वारा पहनी हुई बुलेटप्रूफ जैकेट में लगे तथा वे बाल-बाल बचे।

यह भी सामने आया है कि दोनों ही बदमाश नीरज  गैंग से संबंधित

जवाबी कार्यवाही में टीम ने वार्निंग देते हुए आत्म रक्षा तथा आरोपियों को काबू करने के लिए फायर किए जिनसे दोनों बदमाश घायल हो गए। मौका से बदमाशों द्वारा वारदात में प्रयुक्त 2 पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस अवैध हथियार तथा दिनांक 19 जनवरी को वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है। आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मरने वाले दोनों ही बदमाश रेवाड़ी जिला तथा आपराधिक पृष्ठभूमि के है तथा हत्या एवं जानलेवा हमला जैसी कई संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। जिनका पूरा रिकार्ड खंगाला जा रहा है। यह भी सामने आया है कि दोनों ही बदमाश नीरज  गैंग से संबंधित है।  तथा एक हत्या मामले में सजायाफ्ता है। डीएसपी क्राइम पलवल ने बताया कि वारदात से जुड़े अन्य आरोपी भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

Yamunanagar News : जर्मनी भेजने के नाम पर युवती को बनाया बंधक, परिवार का दावा मानव तस्करों के जाल में ‘फंसी बेटी’  

Ayushman Bharat Yojana के बकाया मामले को लेकर IMA और हरियाणा सरकार के बीच कई घंटे चली बैठक, जानें क्या हुआ फैसला 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT