होम / Panipat News : अलग-अलग स्थानों से दो नशा तस्कर काबू, दोनों के पास से बड़ी मात्रा में अफीम बरामद 

Panipat News : अलग-अलग स्थानों से दो नशा तस्कर काबू, दोनों के पास से बड़ी मात्रा में अफीम बरामद 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सीआईए टू पुलिस टीम ने किशनपुरा के शिवनगर में शमशान घाट के पास एक नशा तस्कर को 802 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अंकित निवासी सिवन गेट पठान मोहल्ला कैथल हाल शिव नगर किशनपुरा के रूप में हुई। आरोपी अफीम को राजस्थान से कम कीमत पर खरीद तस्करी कर लाया था। पुलिस टीम ने नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए रविवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Panipat News : गुप्त सूचना मिली

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा आपराधिक वारदातों सहित नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। अभियान के तहत शनिवार को उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि जीटी रोड से किशनपुरा के शिवनगर में जाने वाली सड़क पर शमशान घाट के पास एक युवक मादक पदार्थ लेकर किसी के इंतजार में खड़ा है।

फीम का वजन करने पर 802 ग्राम पाया गया

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अंकित पुत्र किशोरी लाल निवासी सिवन गेट पठान मोहल्ला कैथल हाल किरायेदार शिव नगर किशनपुरा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ सौरव जायसवाल की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब में अंदर पॉलीथिन से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 802 ग्राम पाया गया।

पानीपत आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए आया था

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया उसके गलत संगत में पड़ने की कारण काफी कर्ज चढा हुआ है। शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में 2 दिन पहले राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी अपने एक जानकार से उक्त अफीम कम कीमत पर खरीद कर लाया था। शनिवार को वह अफीम को लेकर पानीपत आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए आया था।

238 ग्राम अफीम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

सीआईए टू पुलिस टीम ने असंध रोड पर मिलन गार्डन के पास एक नशा तस्कर को 238 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। आरोपी नशा तस्कर की पहचान जरनैल सिंह निवासी मंडवाल कैथल के रूप में हुई। अफीम को आरोपी मध्य प्रदेश के नीमच से कम कीमत पर खरीदकर तस्करी कर लाया था। पुलिस ने नशा स्पलायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Honeytrap : दुष्कर्म का केस दर्ज कराने का दिखाया डर…वसूली मोटी रकम…अब रंगे हाथों पुलिस के हत्थे चढ़े महिला सहित दो आरोपी

Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी; इंस्टीट्यूट संचालक गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT