India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव पिनाना के दो दोस्तों ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। जैसे कि हिंदू धर्म में गाय को माता कहा गया है, लेकिन आज गौमाता सड़कों चौराहों पर भटकती हैं। जब तक गाय दूध लोग उसे घरों में बांधकर रखते हैं, लेकिन जब वह दूध देना बंद कर देती हैं, उसे सड़कों पर बेसहारा तो छोड़ देते हैं। वहीं आज भी कुछ लोग गाय को माता मानकर उसकी सेवा में लगे रहते हैं। ऐसा ही कुछ कर रहे हैं, गोहाना के गांव पिनाना के रहने वाले दो दोस्त। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अरविन्द शर्मा के इलावा खरखौदा से बीजेपी विधायक पवन खरखौदा पिनाना गांव पहुंचे, जिन्होंने अपने हाथों से गौ सेवाओं से आए प्रधानों को चेक दिए।
बता दें कि पिनाना गांव के रहने वाले अमित और राकेश ने लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ ना हो और लोगों को मिलावटखोरी वाली नहीं बल्कि शुद्ध मिठाइयां मिल सकें, इसके लिए 2020 में उन्होंने सावन माह में शुद्ध देसी घी से घेवर बनाने का काम शुरू किया और इसके बाद खर्च के बाद मुनाफे की राशि को गौ सेवा में दान करने का संकल्प लिया। बता दें कि अमित और राकेश अभी तक 1 करोड़ 40 लाख 73 हजार 521 रुपए अलग-अलग गोवंश की सेवा के लिए गौ शालाओं में दान कर चुके हैं।
इस मौके पर हरियाणा के जेल पर्यटन और सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व खरखौदा से विधायक पवन खरखोदा ने दोनों युवको की तारीफ करते हुए कहा पिलाना यह बहुत सराहनीय कार्य है। यह समाज को एक सीख देता है कि इस प्रकार से भी समाजिक कार्य किए जा सकते हैं उन्होंने एक बस जो फ्री में पीजीआई खानपुर तक लोगों को लाने जाने का काम करेगी और एक मीठे पानी का ट्रैक्टर टैंक दिया है जो बहुत ही पुण्य का काम है। उन्होंने आज अपने गांव से खानपुर महिला मेडिकल तक आने जाने के लिए एक फ्री बस सेवा की शुरुआत की है और गांव में मीठे पानी के लिए एक पानी के टैंकर की शुरुआत की है। इसके लिए दोनों युवाओं की चारों तरफ तारीफ की जा रही है।
Hansi Suicide News : हांसी के युवा कारोबारी ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट से हुए अहम खुलासे
बोले- योजना तत्काल प्रभाव से लागू्र चुनाव के बाद दी उक्त राशि में और होगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), One Nation One Election : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को…
बढ़ते सड़क हादसों ने हरियाणा के लोगों को अलग ही चिंता में दाल दिया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Poor Memory : कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो…
इस समय हरियाणा के नारनौल से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Diljit Dosanjh Show Advisory : चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग…