होम / Yamuna Nagar News : दो युवतियों की नहर में डूबने से मौत, लकड़ी बीनते समय हुआ हादसा

Yamuna Nagar News : दो युवतियों की नहर में डूबने से मौत, लकड़ी बीनते समय हुआ हादसा

• LAST UPDATED : December 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamuna Nagar News : यमुनानगर में बड़ा हादसा हो गया है जिस कारण 2 युवतियों की मौत हो गई है। जी हां, यहां बुड़िया थाना क्षेत्र में दो युवतियां नहर किनारे लकड़ियां बीन रही थी कि इसी दौरान वे आदसे का शिकार हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव नहर से बरामद कर लिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Yamuna Nagar News : कुछ ही पहलों मेंं दोनों गहरे पानी में समाईं

जानकारी के अनुसार 3 सहेलियां कनालसी नहर के पास लकड़ियां बीनने के लिए गई थी लेकिन इस दौरान लकड़ी बीनते समय रूमा पुत्री सुरजीत का अचानक पैर फिसल गया और सीधे नहर में जा गिरी। उसे बचाने के लिये दूसरी सहेली आंचल भी नहर में उतर गई लेकिन वह भी डूब गई। कुछ ही पहलों मेंं दोनों गहरे पानी में जा चुकी थीं।

Hisar Crime News: हिसार में बेटी हुई लापता, ठंड में परिवार उतरा सड़क पर, 5 दिनों से पिता कर रहा संघर्ष

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, की जांच

वही जैसे ही हादसा हुआ तो तुरंत तीसरी सहेली ने गांव के अन्य लोगाें को जानकारी दी जिस पर लोग नहर किनारे पहुंचे लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों युवतियों की मौत से परिवार में मातम छा गया है।पुलिस ने नहर से दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।

Murder In Rohatak : चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, हत्यारोपियों का अभी खुलासा नहीं