होम / Sirsa Girls Missing : संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई दो लड़कियां, मचा हड़कंप

Sirsa Girls Missing : संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई दो लड़कियां, मचा हड़कंप

• LAST UPDATED : November 15, 2024
  • पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls Missing : सिरसा में विभिन्न स्थानों से दो लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं जिस कारण लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लापता लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। लापता लड़कियों में से एक शहर में निकल रही शोभायात्रा देखने के लिए गई थी, जबकि दूसरी सुबह घर से बाहर गई और वापस नहीं लौटी।

Sirsa Girls Missing : पहली घटना का जिक्र

पहली घटना में शहर के गोशाला मोहल्ला निवासी पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके 3 बच्चे हैं। बड़ी लड़की 21 वर्ष की है। गत दिवस शहर मेें शोभा यात्रा निकल रही थी। पिता का कहना है कि उसकी बेटी शोभायात्रा देखने के लिए घर से बाहर गई थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी।

Rohtak News : समालखा पूर्व विधायक के बेटे समेत पांच पर आखिर क्यों दर्ज हुआ केस, उप निरीक्षक और सिपाही निलंबित

इसके बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पिता का कहना है कि घरवालों ने हर जगह बेटी की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि पिता की शिकायत पर गुमशुदगी की रपट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही लापता लडक़ी की तलाश कर ली जाएगी।

दूसरी घटना पर भी एक नजर

वहीं, गांव सुखचैन की 27 वर्षीय बेटी भी लापता हो गई। पिता का कहना है कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसकी लड़की गत दिवस सुबह घर से बाहर गई थी। शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पिता का कहना है कि उसकी बेटी के पास मोबाइल था, लेकिन अब वह स्विच ऑफ आ रहा है। पिता का कहना है कि उसकी बेटी को किसी शख्स ने छुपाया हुआ है।

Major Road Accident in Kaithal : राजस्थान पुष्कर मेले गए थे, वापसी में 2 लोगों की अकाल मौत का ग्रास, 4 लोग गंभीर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT