India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls Missing : सिरसा में विभिन्न स्थानों से दो लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं जिस कारण लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लापता लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है। लापता लड़कियों में से एक शहर में निकल रही शोभायात्रा देखने के लिए गई थी, जबकि दूसरी सुबह घर से बाहर गई और वापस नहीं लौटी।
पहली घटना में शहर के गोशाला मोहल्ला निवासी पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके 3 बच्चे हैं। बड़ी लड़की 21 वर्ष की है। गत दिवस शहर मेें शोभा यात्रा निकल रही थी। पिता का कहना है कि उसकी बेटी शोभायात्रा देखने के लिए घर से बाहर गई थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी।
इसके बाद घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पिता का कहना है कि घरवालों ने हर जगह बेटी की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि पिता की शिकायत पर गुमशुदगी की रपट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही लापता लडक़ी की तलाश कर ली जाएगी।
वहीं, गांव सुखचैन की 27 वर्षीय बेटी भी लापता हो गई। पिता का कहना है कि वह खेतीबाड़ी करता है। उसकी लड़की गत दिवस सुबह घर से बाहर गई थी। शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पिता का कहना है कि उसकी बेटी के पास मोबाइल था, लेकिन अब वह स्विच ऑफ आ रहा है। पिता का कहना है कि उसकी बेटी को किसी शख्स ने छुपाया हुआ है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…