India News Haryana (इंडिया न्यूज), Irrigation Department : सर्दी का मौसम शुरू होते ही अंगीठी जलकर सोने पर कई हादसे सामने आ रहे है लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे। हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में भी दम घुटने से दो सुरक्षा गार्डों की मौत हो गई। दोनों गार्ड संजय और राजेंद्र रात को ठंड से बचने के लिए रूम में अंगीठी जलाकर सोए थे कि सोते ही रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
Faridabad : परिजनों का आरोप, बोले- कंपनी की लापरवाही
पुलिस के अनुसार गार्ड रूम में अंगीठी जलाने से निकली जहरीली गैस के कारण दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह उस समय मिली जब अन्य कर्मचारी गार्ड रूम में पहुंचे। दोनों के शव देखकर उसके पैरों के तले से जमीन खिसकर गई और तुरंत अन्य लोगों को सूचना दी।
वहीं मृतक गार्डों के परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गार्ड रूम में वेंटिलेशन की आखिर क्यों उचित व्यवस्था नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ। संजय की पत्नी वंदना ने बताया कि उनके पति ड्यूटी के लिए घर से समय पर निकले थे, लेकिन कंपनी से उन्हें देर रात धमकी भरा कॉल आया।मृतक के परिवारों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच और उचित मुआवजे की मांग की है।
रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का होगा खुलासा
वहीं जांच अधिकारी लाल चंद ने बताया कि फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रारंभिक जांच में दम घुटने को मौत का कारण माना जा रहा है। फिलहाल इस घटना ने औद्योगिक कंपनियों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।