होम / Panipat Crime : कौशल गैंग के दो गुर्गे अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार, गैंग के गुर्गों को हथियार व अन्य सामान की करते थे सप्लाई

Panipat Crime : कौशल गैंग के दो गुर्गे अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार, गैंग के गुर्गों को हथियार व अन्य सामान की करते थे सप्लाई

• LAST UPDATED : December 18, 2024
  • 1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की टीम ने कौशल गैंग के दो गुर्गो को अवैध हथियारों व जिंदा रौंद के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान राजीव उर्फ राजू निवासी गौच्छी झज्जर हाल किरायेदार शीतला कॉलोनी गुरूग्राम व धीरज निवासी राजीव कॉलोनी करनाल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा रौंद व एक वैग्नआर गाड़ी बरामद की है।

Panipat Crime : अवैध हथियार होने की संभावना

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रैसवार्ता के दौरान प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए टू पुलिस की एक टीम मंगलवार देर शाम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सिवाह बस स्टेंड के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि चौटाला रोड स्थित सेक्टर 29 कट पर बगैर नंबर प्लेट की एक सफेद रंग की वैग्नआर कार में संदिग्ध किस्म के दो युवक बैठे है। जिनके पास अवैध हथियार होने की संभावना है।

दबिश देकर कार में बैठे दोनों युवकों को काबू किया

पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर कार में बैठे दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान राजीव उर्फ राजू पुत्र धर्मबीर निवासी गौच्छी झज्जर हाल किरायेदार शीतला कॉलोनी गुरूग्राम व साइड वाली सीट पर बैठे युवक ने धीरज पुत्र जयपाल निवासी राजीव कॉलोनी करनाल के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी राजीव उर्फ राजू की पेट की जेब एक 30 बोर देसी पिस्टल व दो जिंदा रौंद व आरोपी धीरज की पेंट की जेब से एक 315 बौर देसी पिस्तौल व दौ जिंदा रौंद बरामद हुए।

अलग-अलग जगह पर हथियार व अन्य सामान सप्लाई करवाता था

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने कौशल गैग को अवैध हथियार व अन्य सामान सप्लाई करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कौशल गैंग आरोपियों से अलग-अलग जगह पर हथियार व अन्य सामान सप्लाई करवाता था।

पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। आरोपी राजीव उर्फ राजू पर झज्जर, चरखी दादरी, गुरूग्राम व दिल्ली में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट व लूट की वारदातों के 6 मामले दर्ज है। आरोपी धीरज पर गैंगस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट के तीन मामले दिल्ली में दर्ज है। दोनों आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे।

 2 के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

आरोपी राजीव उर्फ राजू 7 महीने पहले व आरोपी धीरज 3 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था। आरोपी राजीव उक्त वैग्नआर गाड़ी अपने भतीजे को कही जाने की बात कहकर मांग कर लाया था। उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर दिन 2 के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Road Accident : दो ट्रैक्टरों रेस के दौरान टक्कर लगने से तीन माह बच्ची की मौत, मामला दर्ज

Nuh Murder : सो रहे युवक को उतारा मौत के घाट, गांव लफूरी में वारदात आई सामने

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT