India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident In Jind : सफीदों उपमंडल के गांव बुढ़ाखेड़ा के पास दो बाईकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दो लोगों की मौत व दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में 6 साल की एक बच्ची भी शामिल है। मृतकों की पहचान भूपेंद्र (22) निवासी गांव मुआना व सुधीर (37) निवासी लखमीरवाला (जींद) तथा घायलों की पहचान मनदीप (23) निवासी गांव मुआना व बिंदू (6) निवासी लखमीरवाला (जींद) के रूप में हुई है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक जोरदार आवाज हुई। आवाज को सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान व राहगीर मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा 2 घायलों को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार सफीदों-जींद सड़क मार्ग पर स्थित गांव बुढ़ाखेड़ा के पैट्रोल पंप के पास दो बाईकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही दोनों बाईकों पर सवार लोग सड़क पर आ गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। बाईकों की टक्कर की जोरदार आवाज को सुनकर मौके पर काफी तादाद में राहगीर व लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
जहां पर डॉक्टरों ने भूपेंद्र (22) निवासी गांव मुआना व सुधीर (37) निवासी लखमीरवाला (जींद) को मृत्त घोषित कर दिया तथा मनदीप (23) निवासी गांव मुआना व बिंदू (6) निवासी लखमीरवाला (जींद) को गंभीर अवस्था में प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। बताया जाता है कि बाईक प गांव मुआना का भूपेंद्र व मनदीप जींद की ओर तथा गांव लखमीरवाला का सुधीर अपनी बेटी बिंदू के साथ सफीदों की तरफ आ रहा था कि गांव बुढ़ाखेड़ा के पास स्थित पैट्रोल पंप के पास उनकी अज्ञात कारणों से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को सफीदों के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि मृतक फौजी सुधीर अभी 10 दिन पहले ही छुट्टी पर आया था और उसकी तैनाती रुड़की (उत्तराखंड) में थी। आज वह अपनी बेटी बिंदू के साथ सफीदों की आदर्श कालोनी में रहने वाली अपनी बुआ के यहां कोथली देने के लिए बाईक पर आ रहा था और रास्ते में यह हादसा हो गया। वहीं मृतक गांव मुआना निवासी भूपेंद्र इकलौता बेटा था और उसी के ऊपर परिवार के पालन पोषण का भार था।
यह भी पढ़ें : Rewari Crime News : फैक्ट्री मालिक के 20 लाख रुपए लेकर फरार हुआ नौकर
यह भी पढ़ें : Jind Crime News : होटल में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप