होम / RC Forgery Case : दो अफसरों का किया जाना है लाई डिटेक्टर टेस्ट

RC Forgery Case : दो अफसरों का किया जाना है लाई डिटेक्टर टेस्ट

BY: • LAST UPDATED : April 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज), RC Forgery Case, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला यमुनानगर के बहुचर्चित आरसी फर्जीवाड़े मामले में जगाधरी के तत्कालीन एसडीएम दर्शन सिंह और पूजा चांवरिया को अदालत ने तलब किया जहां दर्शन सिंह ने तो लाई डिटेक्टिव टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में हामी भर दी। वहीं पूजा चांवरिया ने टेस्ट कराने या नहीं कराने के लिए अदालत से थोड़ा समय मांग लिया है।

लाई डिटेक्टिव टेस्ट से होगा खुलासा

लाई डिटेक्टिव टेस्ट से ही साफ हो पाएगा कि दोनों अधिकारियों की आरसी फर्जीवाड़े में कोई भूमिका है या नहीं। हालांकि दोनों अधिकारियों का कहना है कि आरसी फर्जीवाड़े से कोई उनका कोई लेना-देना नहीं है।

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार जनवरी-2021 में सिरसा पुलिस ने कुछ गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में गड़बड़ी पाई थी। इसी जांच में पुलिस एसडीएम जगाधरी कार्यालय में आई थी। इसमें जगाधरी एसडीएम ऑफिस के कर्मचारी राजेंद्र और अमित के मिले होने की बात सामने आई थी। अमित ने 29 वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराया था। अमित ने आठ फरवरी 2021 को सिरसा कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। फिलहाल बता दें कि सभी आरोपियों ने 906 नीलाम वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन किए थे। इनमें से 149 की रिकवरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : PM Modi on Karnataka Elections : डबल इंजन’ की सरकार न रहने पर जनता पर ‘डबल मार’ पड़ती है : प्रधानमंत्री मोदी

यह भी पढ़ें : Badrinath Dham : बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, हजारों श्रद्धालु बने गवाह

यह भी पढ़ें : Haryana Corona Live Updates : प्रदेश में आज 866 लोग कोरोना संक्रमित मिले

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT