होम / Yamunanagar: यमुनानगर में पटाखे जलाने पर हुआ बवाल, दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, हाथापाई तक पहुंची बातचीत

Yamunanagar: यमुनानगर में पटाखे जलाने पर हुआ बवाल, दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, हाथापाई तक पहुंची बातचीत

• LAST UPDATED : October 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar: दिवाली के मौके पर हरियाणा में कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी बड़ा विवाद छिड़ गया है। दरअसल हरियाणा के यमुनानगर में दिवाली के मौके पर पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई । बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने पहले दूसरे पक्ष के ढाबे पर जाकर जमकर मारपीट की और उसके बाद उनके घर पर हमलावर पहुंच गए वहां पहुँच कर उन्होंने पहले फॉर्च्यूनर गाड़ी को तोड़ा और बाद में यहां पर भी खूनी संघर्ष शुरू हो गया। इस घटना के चलते इसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  • जानिए पूरा मामला
  • ढाबे पर किया जोरदार हमला

Rohtak Big Breaking : रोहतक से दिल्ली जा रही ट्रेन में ऐसा क्या हुआ जो एक बोगी में अचानक हुआ विस्फ़ोट, इतने लोग झुलसे

जानिए पूरा मामला

इस घटना के बाद जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गई। दरअसल, यमुनानगर के छोटे मॉडल टाउन में रविवार शाम को दो पक्षों के बीच जोरदार हल्ला हुआ। आरोप है कि देर रात एक पक्ष के कुछ बच्चों ने गली में पटाखे जलाए थे, जिसके बाद इलाके वालों ने बवाल मचा दिया और इस मामले को लेकर हरियाणा के यमुनानगर में खूनी संघर्ष छिड़ गया। रात को बच्चे पटाखे जलाकर सो गए लेकिन बाद में विवाद शुरू हुआ और शाम तक चलता ही रहा।

Stubble Burning…जैसे किसान के खेत से ही प्रदूषण जन्म ले रहा है !!…केस दर्ज होने से खफा किसान..उठाया ये कदम

ढाबे पर किया जोरदार हमला

दरअसल, इस विवाद के बाद पीड़ित का बयान भी सामने आया है। इस दौरान पीड़ित संजीव उप्पल ने जानकारी दी है कि किसी बच्चे ने गली में पटाखे चलाए थे और उसी बात को लेकर सामने वाले पक्ष के लगभग 7-8 लोगों ने उनके ढाबे पर पहुंचकर उनके परिवार के लोगों से मारपीट की। इतना ही नहीं पीड़ित पर हमलावरों ने लाठी डंडे और लोहे की रोड लेकर सीधे उन पर हमला कर दिया। संजीव उप्पल अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में थे और हमलावरों ने संजीव के साथ-साथ उनकी गाड़ी को भी अपना निशाना बनाया और फॉर्च्यूनर को पूरी तरह से तोड़ दिया।

DAP Shortage : पराली प्रबंधन और फसल खरीद को लेकर कुरुक्षेत्र में पांच नवंबर को होगी प्रदेश स्तरीय महापंचायत