India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar: दिवाली के मौके पर हरियाणा में कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी बड़ा विवाद छिड़ गया है। दरअसल हरियाणा के यमुनानगर में दिवाली के मौके पर पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई । बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोगों ने पहले दूसरे पक्ष के ढाबे पर जाकर जमकर मारपीट की और उसके बाद उनके घर पर हमलावर पहुंच गए वहां पहुँच कर उन्होंने पहले फॉर्च्यूनर गाड़ी को तोड़ा और बाद में यहां पर भी खूनी संघर्ष शुरू हो गया। इस घटना के चलते इसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस घटना के बाद जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गई। दरअसल, यमुनानगर के छोटे मॉडल टाउन में रविवार शाम को दो पक्षों के बीच जोरदार हल्ला हुआ। आरोप है कि देर रात एक पक्ष के कुछ बच्चों ने गली में पटाखे जलाए थे, जिसके बाद इलाके वालों ने बवाल मचा दिया और इस मामले को लेकर हरियाणा के यमुनानगर में खूनी संघर्ष छिड़ गया। रात को बच्चे पटाखे जलाकर सो गए लेकिन बाद में विवाद शुरू हुआ और शाम तक चलता ही रहा।
दरअसल, इस विवाद के बाद पीड़ित का बयान भी सामने आया है। इस दौरान पीड़ित संजीव उप्पल ने जानकारी दी है कि किसी बच्चे ने गली में पटाखे चलाए थे और उसी बात को लेकर सामने वाले पक्ष के लगभग 7-8 लोगों ने उनके ढाबे पर पहुंचकर उनके परिवार के लोगों से मारपीट की। इतना ही नहीं पीड़ित पर हमलावरों ने लाठी डंडे और लोहे की रोड लेकर सीधे उन पर हमला कर दिया। संजीव उप्पल अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में थे और हमलावरों ने संजीव के साथ-साथ उनकी गाड़ी को भी अपना निशाना बनाया और फॉर्च्यूनर को पूरी तरह से तोड़ दिया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Honeytrap Case News Twist : पानीपत में चौंकाने वाला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर…
नामांकन भरने से पहले मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के चरणों में की…
गांव चौटाला के स्टेडियम में अंतिम रसम पगड़ी आएंगे पीएम : आदित्य चौटाला India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hyena Seen In Panipat : मडलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत…
9 सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को करेंगे समर्थन India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGMC Elections…