India News (इंडिया न्यूज), Sonipat Factory Blast : प्रदेश की एक फैक्टरी में बलास्ट हो जाने के कारण 2 लोगों की जान चली जाने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में देर रात एक फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। इस कारण दो लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनका नरेला के राजा हरीश चंद्र अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि धमका इतना जबरदस्त था कि आसपास बनी कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस बलास्ट के कारण पास की एक बिल्डिंग गिर गई जिसमें कई लोग दब गए। हादसा होते ही फैक्टरी के आसपास काफी भगदड़ मच गई। लोगों ने जिला प्रशासन पर मदद न करने का आरोप लगाया। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें : Haryana Excise Policy : वर्ष 2024-25 के लिए राज्य की नई आबकारी नीति को भी मंजूरी मिली
यह भी पढ़ें : Life Imprisonment In Murder Case : हत्या के आरोप में दोषी प्रेमी सहित चार को आजीवन कारावास