होम / Palwal News : ‘आप’ पर जमकर बरसे भाजपा के दो दिग्गज नेता, कहा- केजरीवाल ने हरियाणा को ‘बदनाम करने भुगता ख़मियाजा’, कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ  

Palwal News : ‘आप’ पर जमकर बरसे भाजपा के दो दिग्गज नेता, कहा- केजरीवाल ने हरियाणा को ‘बदनाम करने भुगता ख़मियाजा’, कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ  

BY: • LAST UPDATED : February 9, 2025
  • देश की जनता को जो लूटेगा उससे पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा : कृष्णपाल गुर्जर
  • यमुना में जहर मिलाने का बयान केजरीवाल का बयान नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय दबाव : महिपाल ढांडा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : पलवल जिले के उपमंडल हथीन में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दिल्ली चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर तंज कसे।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मोदी जी की गारंटी को लेकर भाजपा को आशीर्वाद दिया है और मोदी जी के राज में देश की जनता को जो लूटेगा चाहे कितना ही बड़ा आदमी हो उससे पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा। वहीं हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री ढांडा ने कहा कि यमुना में जहर मिलाने का बयान केजरीवाल का नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय साजिश है। इस दौरान दोनों ने नेताओं ने कांग्रेस को भी नहीं बख्शा।

देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकार- वहां विकास

पलवल के गांव कौंडल में पूर्व सरपंच संदीप सिंह तेवतिया के पिता राजबीर सिंह तेवतिया की पुण्यतिथि में शामिल होने पहुंचे मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मंत्री महिपाल ढांडा ने श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश में जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां विकास है और जहां अन्य दलों की सरकार है वहां लूट, अराजकता और भ्रष्टाचार है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में निकाय चुनाव हैं और निश्चित ही भाजपा इन चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी।

हरियाणा को बदनाम करने का काम किया जिसका खामियाजा उन्हें भुगताना पड़ा

वहीं मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि यमुना के जल में जहर मिलाने पर केजरीवाल ने हरियाणा को बदनाम करने का काम किया जिसका खामियाजा उन्हें भुगताना पड़ा। उन्होंने कहा कि में दावे के साथ कह सकता हूं कि जो केजरीवाल ने यह बयान दिया था कि हरियाणा यमुना के जल में जहर में मिलाते हैं वह पहले तो कोई अंतराष्ट्रीय दबाव था, अगर ऐसा नहीं भी है तो यह साबित करता है कि इनकी कितनी घटिया सोच है।

MP Kumari Selja ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किया अपने कार्यालय का उद्घाटन, सुनी जनसमस्याएं, नगर परिषद चुनाव को लेकर हुई चर्चा

Subhash Barala ने दिल्ली में BJP की जीत को बताया ऐतिहासिक, 27 साल बाद दिल्ली में बनेगी BJP की सरकार, केजरीवाल पर बरसे बराला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT