होम / Sonepat News: सोनीपत के मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल से नौवीं कक्षा के दो छात्र लापता

Sonepat News: सोनीपत के मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल से नौवीं कक्षा के दो छात्र लापता

BY: • LAST UPDATED : July 28, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल से नौवीं कक्षा के दो छात्र संदिग्ध हालात में लापता हो गए हैं। स्कूल के एडमिन ऑफिसर ने दोनों छात्रों की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी में दोनों छात्र दोपहर में जाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने मामला मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक ही कक्षा के हैं दोनों छात्र

स्कूल के एडमिन ऑफिसर मोहित कपूर ने पुलिस को बताया कि स्कूल से कक्षा नौ में पढ़ने वाले दो छात्र गायब हैं। दोनों छात्र एक ही सेक्शन में पढ़ते थे। उनको शाम को सूचना मिली कि कक्षा नौ में दो छात्र कम हैं। लापता दोनों छात्र एक ही सेक्शन में पढ़ते थे। (Sonepat News)

CCTV  में जाते दिखे छात्र

जांच के अुनसार लापता छात्रों की पहचान अंकित पुत्र संजय, न्यू अनाज मंडी जिला जींद और रेहान पुत्र हाकिमदीन गांव करौली, जिला अलवर राजस्थान के के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बच्चों के लापता होने की सूचना मिलते ही स्कूल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। सीसीटीवी में दोनों छात्र दोपहर में 12 बजे हास्टल से ग्राउंड की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद छात्रों के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई और उसके लापता छात्रों के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी गई। (Sonepat News)

लापता छात्र के बारे में बात करते हुए थाना राई के एसएचओ देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल से दो छात्रों के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लर है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लग रहा है कि बच्चें खुद ही फरार हुए हैं। छात्रों का पता लगाने के लिए पुलसि की दो टीम लगाई गई हैं। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।

Sonepat News

यह भी पढ़ें : Haryana Jails : कैदियों के खाने के समय में होगा बदलाव

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT