India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Refinery : रिफाइनरी स्थित कोको चौक के नजदीक पार्किंग में खड़े दो खाली टैंकरों के केबिन में आग लगने से जलकर खाक हो गए। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गनीमत ये रहा की इस आगजनी में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हर नारायण सैनी दल-बल के मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग पानीपत व रिफाइनरी दमकल विभाग की 2 गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टैंकरों में आग किस कारण लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार दोपहर बाद लगभग 2 बजे रिफाइनरी स्थित कोको चौक के नजदीक बनी पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दोनों गाड़ियों से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी।
आग ने इतना विकराल रूप धारण किया कि दोनों गाड़ियों के केबिन जलकर खाक हो गए। आग की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और पानीपत दमकल विभाग और रिफाइनरी दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत ये रहा की इस आगजनी में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया। गाड़ी में आग किस कारण लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि स्पार्किंग के कारण पहले एक गाड़ी में आग लगी और तेज हवा के कारण दूसरी गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया।
सदर थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर हरनारायण सैनी ने बताया टैंकरों में आग लगने की सूचना मिलते ही सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पानीपत दमकल विभाग और रिफाइनरी दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना इत्तेफाकिया पाई गई।