होम / Fertilizer Tractor Seized: हरियाणा में खाद से भरे दो ट्रैक्टर जब्त, किसानों का गुस्सा फूटा, जमकर किया हंगामा

Fertilizer Tractor Seized: हरियाणा में खाद से भरे दो ट्रैक्टर जब्त, किसानों का गुस्सा फूटा, जमकर किया हंगामा

• LAST UPDATED : November 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fertilizer Tractor Seized: हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों का गुस्सा फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र में गुरुवार रात फूट पड़ा। यहां किसानों ने डीएपी खाद से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया और आरोप लगाया कि इन ट्रैक्टरों में भरी खाद को कालाबाजारी के उद्देश्य से कहीं और भेजा जा रहा है।

किसानों ने बताई परेशानी

किसान संघर्ष समिति की पगड़ी संभाल जट्टा टीम को खबर मिली कि देर रात बड़ी मात्रा में खाद की खेप को दूसरी जगह ले जाया जा रहा है, जिससे किसानों का गुस्सा और बढ़ गया। सूचना मिलते ही किसान पेट्रोल पंप के पास फतेहाबाद रोड पर जमा हो गए और ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया। इस दौरान किसानों ने बताया कि दिनभर लाइनों में खड़े होने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 300 से अधिक बैग्स डीएपी खाद भरी हुई थी।

Haryana Crime: दिवाली के त्यौहार पर ऐसा कदम क्यों? बहू ने सास को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

किसानों का मानना था कि इस खाद को अन्य जगह भेजकर महंगे दामों पर बेचने की तैयारी थी। किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक ओर किसान डीएपी के लिए तरस रहे हैं, तो दूसरी ओर त्योहार के दिन भी खाद की उपलब्धता को लेकर उन्हें परेशान होना पड़ा। इस खबर से स्थिति और बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर भट्टू थाने ले गई।

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि खाद की इस खेप को किस उद्देश्य से और कहां ले जाया जा रहा था। किसानों की मांग है कि प्रशासन इस बात की गंभीरता से जांच करे ताकि खाद की कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके और सभी किसानों को समय पर खाद मिल सके।

ईरान ने चली ऐसी चाल, अमेरिकी रह गए हैरान