India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fertilizer Tractor Seized: हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों का गुस्सा फतेहाबाद के भट्टू क्षेत्र में गुरुवार रात फूट पड़ा। यहां किसानों ने डीएपी खाद से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया और आरोप लगाया कि इन ट्रैक्टरों में भरी खाद को कालाबाजारी के उद्देश्य से कहीं और भेजा जा रहा है।
किसान संघर्ष समिति की पगड़ी संभाल जट्टा टीम को खबर मिली कि देर रात बड़ी मात्रा में खाद की खेप को दूसरी जगह ले जाया जा रहा है, जिससे किसानों का गुस्सा और बढ़ गया। सूचना मिलते ही किसान पेट्रोल पंप के पास फतेहाबाद रोड पर जमा हो गए और ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया। इस दौरान किसानों ने बताया कि दिनभर लाइनों में खड़े होने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 300 से अधिक बैग्स डीएपी खाद भरी हुई थी।
किसानों का मानना था कि इस खाद को अन्य जगह भेजकर महंगे दामों पर बेचने की तैयारी थी। किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक ओर किसान डीएपी के लिए तरस रहे हैं, तो दूसरी ओर त्योहार के दिन भी खाद की उपलब्धता को लेकर उन्हें परेशान होना पड़ा। इस खबर से स्थिति और बिगड़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर भट्टू थाने ले गई।
पुलिस अब मामले की जांच कर रही है कि खाद की इस खेप को किस उद्देश्य से और कहां ले जाया जा रहा था। किसानों की मांग है कि प्रशासन इस बात की गंभीरता से जांच करे ताकि खाद की कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके और सभी किसानों को समय पर खाद मिल सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Foundation Day : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी…
मुख्यमंत्री हरियाणा दिवस और भगवान विश्वकर्मा जयंती को लेकर पहुंचे गोहाना India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fariabad News : प्रदेश का एक हिंदू परिवार यहां से…
जहाँ दुनियाभर में कोविड ने कहर मचाया हुआ था अब वहीं एक नए तरह का…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों के कारण कई परिवार बैठे-बिठाए अपनों को खो देते हैं।…
मामले में लड़की के माता-पिता पर शक India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News…