होम / Bhiwani Road Accident : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

Bhiwani Road Accident : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

BY: • LAST UPDATED : October 3, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Road Accident : भिवानी जिले के लोहारू में ढिगावा से मनफरा रोड़ पर वीरवार सांय हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान ढिगावा मंडी निवासी 38 वर्षीय भरत सिंह व 40 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवक बहल से ढिगावा की ओर वापस अपने गांव आ रहे थे। इस दौरान मनफरा के नजदीक बीडीएम स्कूल के पास तेज गति से आ रही आल्टो कार व बाइक की आमने सामने की भिंड़त हो गई

Bhiwani Road Accident : दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई तथा इसके बाद लोहारू पुलिस मौके पर पहुंची व मृतकों की पहचान के बाद परिजनों को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस ने शवों को लोहारू के उप नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जांच अधिकारी शकुंतला ने बताया कि मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है तथा सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT