India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Accident News : रोहतक -पानीपत नेशनल हाईवे शाहपुर के पास जवाहरा रोड पर शनिवार की रात सीमेंट से भरे ट्रक के साथ कार की टक्कर हो गई । हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वह तीसरे की गंभीर हालत बनी हुई है। बताया जा रहा है तीनों रोहतक से पानीपत अपने एक निजी काम से जा रहे थे । मृतकों की पहचान सितेंद्र वाशी उत्तम नगर रोहतक व राजीव वाशी चाँद नगर रोहतक और घायल की पहचान सुनील पुत्र टीकाराम संमचाना की हुई है । जिनका पहले इसराना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों नेसितेंद्र व राजीव को मृत घोषित कर दिए।
घायल सुनील की गंभीर हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। बताया जा रहा है सितेंद्र प्राइवेट कार का ड्राइवर था जबकि राजीव पुलिस से वीआरएस लेकर चाँद नगर रोहतक में रह रहा था। शनिवार देर श्याम तीनों रोहतक से पानीपत की ओर जा रहे थे गांव शाहपुर के पास जवाहरा की तरफ से एक सीमेंट से भरा ट्रक हाईवे की तरफ बढ़ रहा था तभी रोहतक से पानीपत जा रही कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार काअगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । जिसमें दो युवकों की मौत वह एक गंभीर रूप से घायल हो गया । इसराना पुलिस ने मृतक राजीव के पिता के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।