होम / गुरुग्राम में एक होटल के स्विमिंग पूल में दो युवकों की डूबने से मौत

गुरुग्राम में एक होटल के स्विमिंग पूल में दो युवकों की डूबने से मौत

• LAST UPDATED : July 16, 2021

संबंधित खबरें

गुरुग्राम/

साइबर सिटी के पटौदी-हेलीमंडी सिथित दीप होटल के स्विमिंग पूल में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई, गांव जाटौली के रहने वाले चार युवक होटल के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए पहुचे थे, जहां अचानक दो लोग हादसे का शिकार हो गए, इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक सकुशल बाहर निकल आए।

 

स्विमिंग पूल में दो युवकों की मौत की जानकारी मिलते ही पटौदी पुलिस मौके पर पहुची, और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है,  युवक होटल के स्विमिंग पूल में कैसे पहुंचे पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही  और तफ्तीश में जुट गई है, वहीं मृतक के परिजनों ने युवकों की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पूल में डूबने से दो युवकों की मौत के मामले में परिजनों ने होटल संचालकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं,  परिजनों ने दोनों युवकों की हत्या की आशंका जताई है, परिजनों का आरोप है कि होटल संचालकों के होते हुए पूल में कोई कैसे डूब सकता है, पूल के कुछ नियम होते हैं, ट्रेंड ट्रेनर  लाइफ सेविंग गार्ड होते हैं, उनके होते हुए कोई कैसे डूब सकता है, होटल संचालक पैसे लेकर बाहर के बच्चो को पूल में नहाने देते है, जो कि नियम के खिलाफ़ है।

पूल का पानी भी काफी गन्दा है, पुलिस को होटल के खिलाफ शिकायत दे दी गई है, परिजनों ने सारा मामले पुलिस पर ही छोड़ दिया है,  होटल के स्विमिंग पूल में डूबने से हुई दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है,  वहीं पुलिस भी पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है, फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और  पता लगाने में जुट गई है कि चारों युवक पूल तक कैसे पहुंचे, नहाने के दौरान दोनों युवक कैसे डूबे,  पुलिस हर पहलू पर गौर करते हुए जांच में कर रही है। 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT