फतेहाबाद/जितेंद्र मोंगा
फतेहाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े वाहनों को रुकवा कर लूट का प्रयास कर रहे दो युवकों को पुलिस ने धर दबोचा है, पुलिस ने लुटेरों से 315 बोर की दो पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, फतेहाबाद के भूना इलाके के रहने वाले हैं पकड़े गए दोनों आरोपी, देर रात सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों को रुकवाकर कर रहे थे लूट का प्रयास, पुलिस टीम को मिली सूचना तो मौके पर काबू कर लिया गया, फतेहाबाद पुलिस ने लूट प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है, दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर मांगा रिमांड मांगी गई है, साथ ही पकड़े गए आरोपियों की क्राइम हिस्ट्री पुलिस खंगाल रही है।
फतेहाबाद पुलिस ने गुना इलाके में वाहनों को रुकवा कर लूट का प्रयास कर रहे दो युवकों को काबू किया है, पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस ने 315 बोर की दो पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए, पकड़े गए आरोपी युवक वाहन चालकों को रुकवा कर पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे, सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को काबू किया, पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान अमन और सुशील के तौर पर हुई है, पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूट प्रयास का मामला दर्ज किया है।
फतेहाबाद के डीएसपी आजायब सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार कर 315 बोर की दो पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं, पकड़े गए दोनों आरोपी युवक इससे पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं, पुलिस इनकी हिस्ट्री खंगाल रही है, दोनों आरोपी युवक पिस्तौल के बल पर वाहन चालकों को लूटने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।