होम / Tyre Thief Gang Busted : मात्र 25-30 मिनट में कर लेते थे हाथ साफ…सरगना सहित दो गिरफ्तार, इतनी वारदातों का खुलासा

Tyre Thief Gang Busted : मात्र 25-30 मिनट में कर लेते थे हाथ साफ…सरगना सहित दो गिरफ्तार, इतनी वारदातों का खुलासा

• LAST UPDATED : November 20, 2024
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tyre Thief Gang Busted : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने घर के बाहर व हाइवे पर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड कर मंगलवार देर शाम गिरोह के सरगना सहित दो आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों की पहचान सचिन निवासी बुटाना सोनीपत व अनिल निवासी बला करनाल के रूप में हुई।

Tyre Thief Gang Busted : सीआईए की तीनों टीमों को सौंपी थी जिम्मेदारी

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि चोर गिरोह द्वारा शहर में पिछले कई दिनों से रात के समय गाड़ियों के टायर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने उक्त वारदातों पर त्वरित कड़ा सज्ञान लेते हुए सीआईए की तीनों टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौपी थी।

गिरोह के सरगना सहित दो काबू

सीआईए की टीमें अपने सभी सोर्स एक्टिव कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी। इसी दौरान मंगलवार देर शाम सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार की टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गिरोह के सरगना सहित दो आरोपियों को सेक्टर 18 में देश बंधु गुप्ता कॉलेज के पास से काबू करने में सफलता हासिल की। दोनों आरोपी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए मंगलवार को एक आई-10 कार में सवार होकर पानीपत आए थे।

टायर चोरी की 9 व कार चोरी की एक वारदात का खुलासा

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी चोरी की आई-20 कार में सवार होकर रात के समय गाड़ियों से टायर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने आई-20 कार करीब 4 महीने पहले कुरुक्षेत्र से चोरी की थी। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से टायर चोरी की 9 व कार चोरी की एक वारदात का खुलासा हुआ।

इनमें पानीपत की 6, कुरुक्षेत्र की 2 व रोहतक व हिसार की एक एक वारदात का शामिल है। आरोपी कार को ईंटों पर खड़ी कर उसके चारो टायर चोरी कर फरार हो जाते थे। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी पिछले 4 महीने से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे और पहली बार पुलिस पकड़ में आए है।

मात्र 25 से 30 मिनट में गाड़ी के चारों टायर चोरी कर लेते थे

आरोपी किसी भी कार के टायर चोरी करने में मात्र 25 से 30 मिनट का समय लगाते थे। आरोपी दिन व साय के समय अपनी कार में सवार होकर सेक्टरों, कॉलोनियों व गांव में घूमकर असुरक्षित स्थान पर खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे। और रात के समय मौका मिलते की चारों टायर चोरी कर गाड़ी को ईटों पर खड़ी कर फरार हो जाते थे। आरोपी कार में जैक व चाबी, पाने साथ लेकर आते थे।

दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

आरोपी गाड़ियों से टायर चोरी कर घरौंडा किराये के गौदाम पर ले जाते थे। बाद में मार्केट पैलेस एप से पुरानी गाड़ी खरीदकर उनमें चोरीशुदा एलॉय व्हील टायर सहित चढाकर गाड़ियों को मंहगे दाम में बेच देते थे। गहनता से पूछताछ करने व चोरीशुदा गाड़ियों के टायर बरामद करने के लिए पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

टायर व गाड़ी चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

  • दोनों आरोपियों ने मिलकर 16 नवम्बर की रात भैसवाल गांव में घर के बाहर खड़ी एक स्विफट कार के चारों टायर चोरी किये। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में अनिल निवासी भैसवाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 15 अक्तूबर की रात उग्राखेड़ी गांव में घर के बाहर खड़ी एक स्विफट कार से चोरों टायर चोरी किये। चोरी की उक्त वारदात बार थाना चांदनी बाग में विक्रम निवासी उग्राखेड़ी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 8 नवम्बर की रात उझा गेट से उग्राखेड़ी रोड पर फैक्टरी के पास खाली प्लाट में खड़ी एक होंडा सीटी कार के चारों टायर चोरी किये। चोरी की उक्त वारदात बार थाना चांदनी बाग में रोहताश निवासी गोहाना मोड़ की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 14 अक्तूबर की रात सेक्टर 18 में घर के बाहर खड़ी एक क्रेटा कार के चारों टायर चोरी किये। चोरी की उक्त वारदात बार थाना सेक्टर 13/17 में अमित निवासी सेक्टर 18 की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • 16 नवम्बर की रात सेक्टर 17 में घर के बाहर खड़ी एक बेलेनो कार के चारों टायर चोरी किये। चोरी की उक्त वारदात बार थाना सेक्टर 13/17 में विवेक निवासी सेक्टर 17 की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
  • कुछ दिन पहले रात के समय फरीदपुर रोड पर एपिट कॉलेज के खड़ी एक वॉक्सवैगन कार के चारों टायर चोरी किये।
  • करीब तीन महिने पहले रोहतक के लाखनमाजरा के पास 152डी पर खड़ी एक एक्सिडेट वैगनआर कार के चारों टायर चोरी किये।
  • करीब 2 महीने पहले हिसार के मयड़ टोल प्लाजा के पास खड़ी एक एक्सिडेंट स्विफट कार के चारों टायर चोरी किये।
  • करीब 4 महीने पहले कुरुक्षेत्र से एक आई-20 कार चोरी की।
  • कुरूक्षेत्र में एक कार के चारों टायर चोरी किये।

CM Nayab Saini : कांग्रेस ने 50-55 साल राज किया..खुद की अपेक्षाएं पूरी, लेकिन…जानिए “कांग्रेस राज” पर क्या बोले सीएम सैनी 

Transport Minister Anil Vij : अब बिना ‘इस चीज़’ के सड़कों पर नहीं दौड़ेंगे वाहन, सभी वाहन चालकों के लिए सख्त हिदायत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT