उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि चोर गिरोह द्वारा शहर में पिछले कई दिनों से रात के समय गाड़ियों के टायर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने उक्त वारदातों पर त्वरित कड़ा सज्ञान लेते हुए सीआईए की तीनों टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौपी थी।
सीआईए की टीमें अपने सभी सोर्स एक्टिव कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी। इसी दौरान मंगलवार देर शाम सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार की टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गिरोह के सरगना सहित दो आरोपियों को सेक्टर 18 में देश बंधु गुप्ता कॉलेज के पास से काबू करने में सफलता हासिल की। दोनों आरोपी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए मंगलवार को एक आई-10 कार में सवार होकर पानीपत आए थे।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी चोरी की आई-20 कार में सवार होकर रात के समय गाड़ियों से टायर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने आई-20 कार करीब 4 महीने पहले कुरुक्षेत्र से चोरी की थी। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से टायर चोरी की 9 व कार चोरी की एक वारदात का खुलासा हुआ।
इनमें पानीपत की 6, कुरुक्षेत्र की 2 व रोहतक व हिसार की एक एक वारदात का शामिल है। आरोपी कार को ईंटों पर खड़ी कर उसके चारो टायर चोरी कर फरार हो जाते थे। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी पिछले 4 महीने से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे और पहली बार पुलिस पकड़ में आए है।
आरोपी किसी भी कार के टायर चोरी करने में मात्र 25 से 30 मिनट का समय लगाते थे। आरोपी दिन व साय के समय अपनी कार में सवार होकर सेक्टरों, कॉलोनियों व गांव में घूमकर असुरक्षित स्थान पर खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे। और रात के समय मौका मिलते की चारों टायर चोरी कर गाड़ी को ईटों पर खड़ी कर फरार हो जाते थे। आरोपी कार में जैक व चाबी, पाने साथ लेकर आते थे।
आरोपी गाड़ियों से टायर चोरी कर घरौंडा किराये के गौदाम पर ले जाते थे। बाद में मार्केट पैलेस एप से पुरानी गाड़ी खरीदकर उनमें चोरीशुदा एलॉय व्हील टायर सहित चढाकर गाड़ियों को मंहगे दाम में बेच देते थे। गहनता से पूछताछ करने व चोरीशुदा गाड़ियों के टायर बरामद करने के लिए पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Health Effects: इन दिनों उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर…
प्रधानमंत्री के पानीपत कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव विवेक जोशी ने उपायुक्त से…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Children Injured: तावडू की नई अनाज मंडी में बुधवार को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Viral News : कहते हैं जब कुछ कर गुज़रने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat: जुलाना विधानसभा क्षेत्र की विधायक और ओलंपियन विनेश…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा हाल…