उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने बुधवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि चोर गिरोह द्वारा शहर में पिछले कई दिनों से रात के समय गाड़ियों के टायर चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने उक्त वारदातों पर त्वरित कड़ा सज्ञान लेते हुए सीआईए की तीनों टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ की जिम्मेदारी सौपी थी।
सीआईए की टीमें अपने सभी सोर्स एक्टिव कर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी थी। इसी दौरान मंगलवार देर शाम सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार की टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर गिरोह के सरगना सहित दो आरोपियों को सेक्टर 18 में देश बंधु गुप्ता कॉलेज के पास से काबू करने में सफलता हासिल की। दोनों आरोपी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए मंगलवार को एक आई-10 कार में सवार होकर पानीपत आए थे।
उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी चोरी की आई-20 कार में सवार होकर रात के समय गाड़ियों से टायर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने आई-20 कार करीब 4 महीने पहले कुरुक्षेत्र से चोरी की थी। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से टायर चोरी की 9 व कार चोरी की एक वारदात का खुलासा हुआ।
इनमें पानीपत की 6, कुरुक्षेत्र की 2 व रोहतक व हिसार की एक एक वारदात का शामिल है। आरोपी कार को ईंटों पर खड़ी कर उसके चारो टायर चोरी कर फरार हो जाते थे। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ दोनों आरोपी पिछले 4 महीने से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे और पहली बार पुलिस पकड़ में आए है।
आरोपी किसी भी कार के टायर चोरी करने में मात्र 25 से 30 मिनट का समय लगाते थे। आरोपी दिन व साय के समय अपनी कार में सवार होकर सेक्टरों, कॉलोनियों व गांव में घूमकर असुरक्षित स्थान पर खड़ी गाड़ियों की रेकी करते थे। और रात के समय मौका मिलते की चारों टायर चोरी कर गाड़ी को ईटों पर खड़ी कर फरार हो जाते थे। आरोपी कार में जैक व चाबी, पाने साथ लेकर आते थे।
आरोपी गाड़ियों से टायर चोरी कर घरौंडा किराये के गौदाम पर ले जाते थे। बाद में मार्केट पैलेस एप से पुरानी गाड़ी खरीदकर उनमें चोरीशुदा एलॉय व्हील टायर सहित चढाकर गाड़ियों को मंहगे दाम में बेच देते थे। गहनता से पूछताछ करने व चोरीशुदा गाड़ियों के टायर बरामद करने के लिए पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
सर्विकल कैंसर लोगों के लिए एक बड़ा ख़तरा बन गई है। अब इस बिमारी को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nepal Earthquake : नेपाल में शनिवार भूकंप के तेज झटके महसूस…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने न केवल भारत में ही करए किया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charanamrit- Panchamrit Difference : मंदिर में या घर पर जब…
हरियाणा में एक बार फिर से CM फ्लाइंग एक्शन मोड में आ गई है। लगातार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Rahim : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा…