होम / Jind News : 27 साल बाद दोबारा शुरू हुआ उचाना का बस स्टैंड, पीछे खाली पड़ी जगह में बनेगा पार्क, पढ़ें पूरी ख़बर 

Jind News : 27 साल बाद दोबारा शुरू हुआ उचाना का बस स्टैंड, पीछे खाली पड़ी जगह में बनेगा पार्क, पढ़ें पूरी ख़बर 

BY: • LAST UPDATED : January 25, 2025
  • 6 बार सरकार व सात बार विधायक बनने पर नहीं था बस स्टैंड की तरफ ध्यान
  • बस अड्डे के पीछे खाली पड़ी जगह में बनेगा पार्क
  • आसपास के लोगों को मिलेगी पार्क की सुविधा
  • चुनाव के समय किए वादे को किया पूरा : देवेंद्र अत्री

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : 5 अगस्त 1995 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा बनाया गया बस स्टैंड तकरीबन 2 साल बाद बंद हो गया था। इसके कुछ समय पश्चात इसको जर्जर हालत में घोषित कर दिया गया। 6 बार अलग-अलग सरकारी बनी और सात बार विधायक उचाना से चुने गए लेकिन जर्जर हालत में पड़े बस स्टैंड की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं गया था। पिछली सरकार में डिप्टी सीएम रहे रहे दुष्यंत चौटाला द्वारा उचाना बस स्टैंड का नवनिर्माण करवाया गया लेकिन उसके बाद भी यह बस स्टैंड शुरू नहीं हुआ और बसों की एंट्री अंदर नहीं हुई।

Jind News : लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता था

नई सरकार बनने के बाद शुरू से ही बस स्टैंड का मकसद लेकर चले हुए विधायक देवेंद्र अत्री ने आज उचाना के बस स्टैंड का उद्घाटन किया और इसमें बस अंदर जाना शुरू हो गई। जिससे आसपास के इलाकों से आने वाले लोगों के लिए खास सुविधा होगी। पहले सवारियों को बस के इंतजार में बाहर सड़क पर खड़ा होना पड़ता था।

कई बार तो बारिश के चलते सवारी की बस भी छूट जाती थी। जिसे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब बस स्टैंड उचाना को सुचारू रूप से शुरू कर दिया है और सभी बस ड्राइवरों को बस अड्डे के अंदर बस ले जाने के लिए कहा गया है। साथ ही बस स्टैंड के पीछे खाली पड़ी जमीन पर अभी भी काम चल रहा है जहां पार्क की व्यवस्था की जाएगी।

लोगों के लिए पार्क की सुविधा उपलब्ध होगी

उचाना विधायक देवेंद्र अत्री ने बस स्टैंड का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के बारे में भी बात कही। आने वाले समय में शहरों की तरह पर इस बस स्टैंड को बनाया जाएगा। जो सुविधा बड़े शहरों के बस स्टैंड पर मिलती है। वह सभी सुविधाएं उचाना के इस बस स्टैंड पर मिलेंगे।

बस स्टैंड के पीछे पड़ी खाली जगह पर पार्क बनने बस स्टैंड के आसपास रह रहे लोगों के लिए पार्क की सुविधा उपलब्ध होगी। उचाना विधायक देवेंद्र अत्री ने कहा कि उचाना के बंद पड़े बस स्टैंड को शुरू करवाना इलेक्शन के समय भी हमारा वादा था जो वादा आज हमने पूरा किया। विकसित उचाना के सपने को लेकर हम आगे चल रहे हैं और इसको शत प्रतिशत पूरा करेंगे।

Gurugram में बिजली मीटर बदलने को लेकर हुई बहस…उसके बाद जो हो हुआ..जानकार रह जाएंगे दंग, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

Deepender Hooda : सरकार के 100 दिन कार्यकाल पर दीपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया, कहा – नहीं हुआ कोई भी नया काम, कांग्रेस पार्टी हमेशा हर वर्ग की आवाज उठाती रहेगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT