India News (इंडिया न्यूज़), Nephew Murdered With An Axe : थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने गांव खोतपुरा में मच्छली फार्म पर कुल्हाड़ी से काटकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को थर्मल के पास से गिरफ्तार किया। दोनों मामा भांजा थे। थाना सेक्टर 13-17 कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 में गांव खोतपुरा निवासी संदीप पुत्र जगदीश ने शिकायत देकर बताया था कि गांव खोतपुरा में उसके संधु फिश फार्म के नाम से दो मछली फार्म है। एक फार्म पर मध्यप्रदेश के हट्टा के गांव लोहारी निवासी प्रीतम व दूसरे पर मध्य प्रदेश के दमोह के रैक्वार निवासी प्रकाश काम करते थे। दोनों रिश्ते में मामा भांजा है। दोनों की आपस में कहासुनी होती रहती थी। 29 अप्रैल की देर शाम वह फार्म से घर चला गया था। सुबह आकर देखा चारपाई पर प्रकाश खून से लथपथ मृत हालत में पड़ा था। साथ में खून से सनी कुल्हाड़ी पड़ी थी।
दूसरे फार्म पर प्रीतम भी नही मिला। फोन किया तो नंबर भी बंद आ रहा है। प्रीतम अपने भांजे प्रकाश की कुल्हाड़ी से हत्या कर फरार हो गया। संदीप की शिकायत पर थाना सेक्टर 13-17 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने मंगलवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी प्रीतम को थर्मल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कुल्हाड़ी से भांजे प्रकाश 32 की हत्या करने बारे स्वीकारा।
सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी करीब 8 साल से पत्नी के साथ अनबन चल रही है। पत्नी बच्चों के साथ गांव में रहती है। आरोपी करीब 6 महीने पहले मध्य प्रदेश गया तो काम के लिए अपने भांजे प्रकाश 32 को साथ ले आया। प्रकाश फोन पर उसकी पत्नी से बात करता था। इसको लेकर आरोपी की भांजे प्रकाश के साथ कहासुनी होने लगी। 29 अप्रैल को दिन में दोनों के बीच गाली गलौच के बाद झगड़ा हो गया था। मालिक संदीप ने समझा बुझाकर झगड़ा शांत करवा दिया और रात को उसको दूसरे फार्म पर भेज दिया था।
आरोपी गाली गलौच की रंजिश रखे देर रात करीब 11 बजे कुल्हाड़ी लेकर वापिस भांजे प्रकाश के पास फार्म पर आया और उससे गाली देने की वजह पूछने लगा। प्रकाश ने दौबारा गाली दी तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से भांजे प्रकाश के सिर व मुंह पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हत्या कर आरोपी कुल्हाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने आरोपी को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
यह भी पढ़ें : AstraZeneca Covishield Vaccine : डॉक्टर बोले- साइड इफेक्ट तो 6 महीने में ही दिख जाते
यह भी पढ़ें : Google Bans Two Android Apps : गुरुग्राम पुलिस के नोटिस पर Google का एक्शन, 2 ऐप्स हटाए