India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Accident : पानीपत के सेक्टर-29 में एक बेकाबू कार चालक ने 2 बाइकों पर सवार 3 युवकों को टक्कर मारते हुए उन्हें घसीट लिया, रफ्तार इतनी तेज थी कि कार रुकी नहीं और सड़क किनारे रेहड़ी के पास खड़े दो अन्य युवकों को भी टक्कर मारते हुए करीब 150 मीटर दूर लोहे के बोर्ड से टकरा गई। कार के बोर्ड से टकराते ही एयरबैग खुलने की वजह से चालक की जान बच गई।
वहीं गुस्साए लोगों ने कार चालक को गाड़ी से उतारते ही पीटना शुरू कर दिया और घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में था। वहीं हादसे में घायल हुए 5 युवकों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।