होम / Panchkula Kali Mata Temple : मंदिर परिसर में घुसा बेकाबू टैंकर, देर रात होने के कारण हादसा टला

Panchkula Kali Mata Temple : मंदिर परिसर में घुसा बेकाबू टैंकर, देर रात होने के कारण हादसा टला

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 22, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Panchkula Kali Mata Temple, चंडीगढ़ : पंचकूला के कालका काली माता मंदिर परिसर में भीषण हादसा हो गया, वहीं एक बड़ा जानी नुकसान होने से बच गया। बता दें कि कालका क्षेत्र में सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ कालका काली माता मंदिर में देर रात एक बेकाबू टैंकर घुस गया।

टैंकर का प्रेशर लीक होने के कारण संतुलन बिगड़ा

इस हादसे में दो दोपहिया वाहन कुचले गए। उक्त हादसा होते ही मौके पर मौजूद होमगार्ड योगेश ने 112 को बुलाकर चालक को बाहर निकाला। घायल चालक को कालका अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि टैंकर का प्रेशर लीक होने के कारण संतुलन बिगड़ा और काली माता मन्दिर के प्रवेश द्वार में जा घुसा। गनिमत रही कि दिन नहीं था नहीं तो यहां एक बड़ा जानी नुकसान हो जाता।

Criminal Laws : तीन आपराधिक कानूनों के नाम हिंदी में करने के फैसले पर संसदीय समिति ने लगाई मुहर

यह भी पढ़ें : Indian Railway : जानिए इस तारीख तक रद रहेगी चंडीगढ़-प्रयागराज के बीच ऊंचाहार एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें : Track and Trace System : शराब आपूर्ति के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम होगा लागू : दुष्यंत चौटाला

Tags: