India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: हरियाणा से अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिसमे लोग आत्महत्या कर लेते हैं। लेकिन यह मामला थोड़ा अलग और हैरान कर देने वाला है। दरअसल, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में संदिग्ध हालात में देवर-भाभी की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। दरअसल दोनों ही 15 दिन पहले गांव से दूर पिंजौर जिला पंचकूला में शिफ्ट हो गए थे। मृतक की पहचान गंगेसर गांव के पंच सोनू और रीना के आधार पर की गई है। दोनों ही महमूदपुर के निवासी थे।दरअसल, रीना, सोनू के चचेरे भाई की धर्मपत्नी थी।अब सवाल उठ रहे हैं ऐसा किया जो दोनों ने जहर निगल लिया।
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। और इस मामले के बारे में रोहतास निवासी महमूदपुर ने बताया कि उसकी छोटी बेटी की शादी अनिल निवासी धनाना के साथ हुई थी। इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं। रीना के पिता ने बताया कि पति से अनबन के चलते उसकी बेटी मायके में ही रह रही थी, जबकि तीनों बच्चे उसके पिता के पास ही रहते हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि घटना से करीब 15 दिन पहले रीना अपने देवर सोनू से मिलने के लिए गई थी। उसके बाद से वो घर नहीं लौटी थी।
बाद में इस बात की जानकारी मिली कि रीना अपने देवर के साथ पिंजौर में रह रही है। इसलिए वो अपने परिजन और सोनू के भाइयों को साथ लेकर दोनों से मिलने सोमवार को पिंजौर गए थे। वहीं उन्होंने दोनों को मनाया और घर वापस गांव में लेकर जाने के लिए तैयार कर लिया ।
Manohar Lal Khattar: किसानों के विरोध की आड़ में सरकार को…., खट्टर ने बताई कांग्रेस की चुनावी साजिश
जब रीना और उसका देवर गाँव वापस लौट रहे थे तो करीब तीन बजे वो उन दोनों लेकर गाड़ी में बैठाकर घर जा रहे थे। शाम करीब छह बजे पिपली के नजदीक रीना को अचानक उल्टी होने लगी। उन्होंने गाड़ी रोककर उसे नीचे उतारा, मगर रीना की हालत और ज्यादा बिगड़ गई। इसी दौरान सोनू को भी उल्टियां होने लगीं । फिर रीना से जब पूछा गया तो उसने बताया में कि उन दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। इस बात की सुचना मिलते ही परिजन दोनों को अस्पताल लेकर गए ।उन्होंने दोनों को कुरुक्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
Dr. Bhanwar Singh Kasana को राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्राकृतिक चिकित्सा शिरोमणि अवॉर्ड
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir : जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय…
1925 लीटर नकली देसी घी बरामद India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Fack Desi Ghee…