होम / BKU की युवा इकाई का यूनियन मुख्य विंग ने किया विरोध, चढ़ूनी ने कहा अतार्किक

BKU की युवा इकाई का यूनियन मुख्य विंग ने किया विरोध, चढ़ूनी ने कहा अतार्किक

• LAST UPDATED : March 30, 2021

भिवानी/रवि जांगड़ा

बीजेपी विधायक की पंजाब में हुई पिटाई के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता हर जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.इसी प्रदर्शन को रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन की युवा इकाई ने भी बीजेपी के विरोध में कुछ एलान कर दिया है. बता दें जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शनों के ऐलान के बाद किसान संगठनों के बीच फूट सामने आई है.

क्या सच में हैं मतभेद

भारतीय किसान यूनियन की युवा इकाई ने लट्ठ तैयार रखकर हर हाल में विरोध प्रदर्शन रोकने का ऐलान किया, तो यूनियन की मुख्य विंग ने विरोध ना करने की बात कही बता दें युवा इकाई अध्यक्ष रवि आज़ाद ने तेल लगाकर लट्ठ तैयार रख फील्डिंग लगाने का आह्वान किया तो गुरनाम सिंह चढूनी ने इस आह्वान को अतार्किक बताया है।

पंजाब में बीजेपी विधायक की हुई पिटाई के विरोध में हरियाणा बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन का एलान किया था. एलान के बाद भारतीय किसान यूनियन के स्वर मुखरित होने शुरू हो गए हैं, हालांकि ऐलान के बाद भारतीय किसान यूनियन की मुख्य विंग और युवा विंग के बीच विरोधाभास भी साफ तौर पर दिखाई देने लगा है. इससे कहीं ना कहीं आंदोलन भी प्रभावित होने के आसार दिख रहे हैं।

बीजेपी नेता कर रहे हैं भ्रमित

आपको बता दें कि पंजाब के बीजेपी विधायक की पिटाई के बाद, बीजेपी की हरियाणा इकाई ने रोष जताते हुए जिला मुख्यालय पर इस मामले के विरोध में रोष प्रदर्शन का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग के अध्यक्ष रवि आजाद ने किसानों से अपील करते हुए कहा, कि वे बीजेपी सांसदों विधायकों और नेताओं से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को कतई ना होने दें. साथ ही उन्होंने कहा कि वे तेल लगा कर लट्ठ तैयार रखें और जरूरत पड़े तो बीजेपी नेताओं का इलाज भी करने का काम करें, उन्होंने वायरल वीडियो के जरिए यह भी कहा कि किसी भी तरह से यह विरोध प्रदर्शन ना होने दें. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कभी 30 तो कभी 31 मार्च की बात कहकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं. ऐसा न होने दें और झंडे, डंडे तैयार रखें।

एक तरफ युवा विंग ने आक्रामक रवैया अख्तियार करते हुए विरोध प्रदर्शन ना होने देने की बात कही है. तो दूसरी ओर किसान यूनियन की मुख्य विंग के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है, कि विरोध प्रदर्शन ना होने देने का ऐलान एक व्यक्ति विशेष किया गया है, जो कि गले नहीं उतर रहा है, और अतार्किक है. उन्होंने कहा कि कोई भी किसान या किसान संगठन विरोध प्रदर्शन का विरोध ना करे और बीजेपी नेताओं को प्रदर्शन करने दें।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT