India News Haryana (इंडिया न्यूज), Union Education Minister Dharmendra Pradhan : केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरियाणा भाजपा के चुनाव प्रभारी श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अनिल विज हमारे एक आइकन नेता है और उनका प्रजातंत्र में प्रत्यक्ष रूप से प्रजा के पास जाकर बहुत ही विनम्रता के साथ लोगों का आशीर्वाद लेना बहुत ही सराहनीय है क्योंकि विज साहब बहुत बड़े नेता है।
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को पुन: सेवा का अवसर प्रदान करेगी”। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज पूर्व गृहमंत्री अनिल विज की मौजूदगी में अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में शॉप टू शॉप प्रचार अभियान कार्यक्रम के तहत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि विज वैसे 6 बार विजयी रहे हैं फिर भी उनका प्रत्यक्ष रूप से लोगों के पास जाकर आशीर्वाद लेना ही हमारे प्रजातंत्र की जीत है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के पुजारी के नाते विज साहब काम कर रहे हैं जोकि बहुत ही सराहनीय है”। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि “आदरणीय अनिल विज मेरे बड़े भाई हैं और उनकी राजनीति के बारे में तथा उनके जन नेतृत्व के बारे में कई किस्से कहानियों को मै कई सालों से सुन रहा था कि यह कैसे लोगों से मिलन सारिता से मिलते हैं और कैसे लोगों से बात करते हैं”।
उन्होंने कहा कि “जब से मैं हरियाणा के चुनाव के काम में लगा हूं और जब मैंने इनसे मिलने के लिए फोन किया तो इन्होंने कहा कि मैं मैदान में हूं और आपने मिलना है तो रास्ते में आ जाओ। उन्होंने कहा कि सच में मैं इनसे बहुत प्रभावित हुआ हूं क्योंकि जिस प्रकार से इनका संपर्क यहां के लोगों और यहां के मतदाता के साथ है, चाहे वह किसी भी आयु वर्ग का हो, चाहे उनमें युवा हो, महिला हो, गरीब तबके से हो, बुजुर्ग हो, कामकाजी लोग हो या समाज के बड़े लोग हो और सभी के साथ अनिल विज का जीवन का संपर्क है।
यही से प्रमाणित होता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को पुन: सेवा का अवसर प्रदान करेगी”। विपक्ष द्वारा भाजपा का पत्ता साफ करने के संबंध में दिए गए बयान के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि “जिस प्रकार से आदर और स्नेह मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के प्रति हरियाणा की जनता में देखता हूं और जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सभाएं हो रही है और जनता आगे है।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि “जो हमारे प्रतिद्वंद्वी हैं और जो एक महिला को सम्मान नहीं देना चाहते हैं और जो लोग सत्ता में आने के बाद आरक्षण को समाप्त करने की बात कहते हैं। भारत में ही नहीं अमेरिका में जाकर के उनके नेता राहुल गांधी जी ने कहा कि हम चुनाव जीतेंगे तो देश में आरक्षण खत्म करेंगे। इतना ही नहीं उनकी पार्टी की प्रदेश की नेता को उन्हीं की पार्टी के नेता ने अपशब्द कहे, इसी वजह से उनकी आज यह हालत है और इस बार प्रदेश की जनता उनको (कांग्रेस) एक और बड़ी हार दिखाएगी”।
अनिल विज को भाजपा की सरकार आने के बाद क्या मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि “विज साहब बहुत बड़े नेता है”। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान पूर्व गृहमंत्री श्री अनिल विज के साथ अंबाला छावनी विधानसभा में राय मार्केट के अंदर शॉप तो शॉप प्रचार के दौरान प्रचार किया और लोगों से आशीर्वाद लिया।
शॉप टू शॉप जनसंपर्क अभियान आज राय मार्किट , जैन स्कूल रोड , ऑटोमोबाइल मार्केट हुआ इससे पहले निकलसन रोड, कबाड़ी बाजार, अनाज मंडी, सौदागर बाजार, पंसारी बाजार, अनाज मंडी, हलवाई बाजार, बजाजा बाजार, हनुमान मार्किट, सराफा बाजार , मोंडे मार्किट, बी डी स्कूल, दाल बाजार सहित अनेको बाजारों में शॉप टू शॉप कार्यक्रम कर चुके हैं।
CM Nayab Singh Saini ने एक्स हैंडल से कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता पर किया प्रहार
Ambala City Assembly में भाजपा की बढ़ी ताकत, असीम गोयल के विरोधियों की नींद उड़ा गए पंडित विनोद शर्मा
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए अत्यंत दुखदाई है। इनके…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जाने कांग्रेस में एक अलग ही मायूसी देखने…
इस समय देशभर में काफी निराशा भरा माहौल है क्यूंकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्हें उनकी सादगी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : भारत के 13वें और भूतपूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली…